/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/cyber-cafe-owner-death-2025-09-22-10-16-38.jpg)
कैफे संचालक अतुल कुमार जैन का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा इलाके में कैफे संचालक अतुल कुमार जैन की मौत मामले में पुलिस ने छुईयापुरवा चौकी प्रभारी राम गोपाल यादव और सिपाही शिवकांत को निलंबित कर दिया है। घटना की जांच के दौरान यह पाया गया कि अतुल का पीछा करने के दौरान परिस्थितियां गंभीर रूप ले रही थीं।
संदिग्ध बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो बाइक सवार संदिग्धों को ट्रेस किया है, जो किसान पथ तक भागते दिखे। बाइक पर पीछे वाले ने गले में गमछा और चालक ने हेलमेट पहन रखा था। दोनों की तेज रफ्तार (लगभग 80 किमी/घंटा) के कारण बाइक का नंबर पहचान में नहीं आया। पुलिस की टीमें दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं।
परिजनों से की गई बातचीत, दर्ज की गई नई तहरीर
रविवार को एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह और गुडंबा पुलिस अतुल के घर पहुंचे। परिजनों से लगभग आधे घंटे बातचीत की गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि कई टीमें घटना की तह तक जाने के लिए काम कर रही हैं।अतुल के छोटे भाई आशीष ने चेन लूट के मामले में नई तहरीर गुडंबा पुलिस को दी है। पुलिस अब यह तय कर रही है कि इसे पहले से दर्ज केस में जोड़ा जाए या नई एफआईआर दर्ज की जाए।
घटना की पूरी तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अतुल बाइक से मोहल्ले की महिला को जिम तक छोड़ने गए थे। वहीं, जिम के पास ही बदमाशों ने उनका पीछा किया और संभवतः चेन लूट की घटना वहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही संदिग्धों का पता लगाने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR