/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/7l7huu1hD9GlHVoK6NP3.jpg)
फाइल फोटो
00:00/ 00:00
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दो घटनाएं सामने आई हैं। एक मामला महिगवां थाना क्षेत्र से है, जबकि दूसरा विभूतिखंड इलाके से जुड़ा है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
महिगवां: खेत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
महिगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेत में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मृतक की पहचान कुलदीप यादव (उम्र लगभग 24 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मातादीन, निवासी विश्रामपुरवा, मजरा कुंनौरा, थाना महिगवां, लखनऊ के रूप में हुई। कुलदीप ने ग्राम उमरिया के बाहर खेत में नीम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की।परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विभूतिखंड: मकान में पंखे से लटककर ड्राइवर ने की आत्महत्या
विभूतिखंड थाना क्षेत्र में शनि (उम्र लगभग 27 वर्ष) पुत्र रामसजीवन, निवासी कोटसराय, थाना कैंट, जनपद अयोध्या द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।जानकारी के मुताबिक, शनि लखनऊ में ड्राइवरी का कार्य करता था और अपने मालिक के घर 1/95 वास्तुखंड में ही रहता था। सुबह करीब 8 बजे शनि ने कमरे में छत के पंखे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शनि को फंदे से उतारकर लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना विभूतिखंड पुलिस द्वारा भी पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस जांच में जुटी, अवसाद की आशंका
दोनों मामलों में पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है। प्राथमिक तौर पर पारिवारिक, मानसिक या आर्थिक तनाव की आशंका जताई जा रही है। आत्महत्या जैसे गंभीर विषयों को लेकर समाज और परिवार के बीच संवाद और जागरूकता की जरूरत एक बार फिर महसूस की जा रही है।