/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/barabanki-electric-shock-2025-08-03-20-13-55.jpg)
घायलों को अस्पताल लाया गया
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेवा मंदिर परिसर से बाहर रविवार को बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर दो दुकानदाराें की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की कार्रवाई तहसील प्रशासन कर रहा है।
बिजली के खंभे में अचानक उतरा करंट
उप जिलाधिकारी गुंजित अग्रवाल ने बताया रामनगर कोतवाली स्थित लोधेश्वर महादेवा मंदिर के पास प्रसाद, फूल और खाद्य सामग्री की दुकानें हैं।दुकान से सटे बिजली के खंभे में आज उतरे करंट की चपेट में कई लोग आ गए। स्थानीय निवासियाें ने किसी तरह करंट में चिपके लोगों को बचाते हुए उन्हें इलाज के लिए रामनगर सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गोबरहा गांव निवासी दुकानदार संजय और गुलरिहा निवासी हौसला को माैत हाे गई। अन्य लोगों का उपचार चल रहा है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। इस घटना से नाराज स्थानीय लोग और श्रद्धालुओं ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि बिजली के खंभे में पहले से करंट आ रहा था, जिसकी सूचना कई बार विभाग को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।उप जिलाधिकारी गुंजित अग्रवाल ने बताया घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति