/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/stf-2025-07-09-19-58-31.jpg)
चरस के साथ दो गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को 1.540 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। जब्त की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। गिरोह का संबंध नेपाल से जुड़े मादक पदार्थ तस्करों से बताया जा रहा है।
विभूतिखंड क्षेत्र स्थित वीराज टावर के पास से किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने थाना विभूतिखंड क्षेत्र स्थित वीराज टावर से 50 मीटर आगे भीड़ पथ सर्विस रोड के पास से दो तस्करों को दबोचा। अभियुक्तों के पास से 1.540 किग्रा चरस, 1550 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनीष तिवारी, पुत्र स्व. संतोश त्रिपाठी, निवासी रकौली, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर, सुधीर पाण्डेय, पुत्र केशव पाण्डेय, निवासी पिअरपुरवा, थाना मढौरा, सारण, बिहार के रुप में हुई।
गोरखपुर ले जाई जा रही थी चरस,नेपाल से है तस्करी का कनेक्शन
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दो तस्कर कानपुर से अवैध चरस लेकर लखनऊ होते हुए गोरखपुर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ निरीक्षक जावेद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मौके पर पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार सुधीर पाण्डेय और मनीष त्रिपाठी के पिता संतोश त्रिपाठी नेपाल के वीरगंज जेल में बंद हैं। वहीं सुधीर भी पहले दो वर्षों तक उसी जेल में था।
कानपुर से चरस लेकर इसे गोरखपुर पहुंचाया जाना था
नेपाल के संजीत शाह नामक तस्कर से संपर्क के बाद चरस की डील तय हुई थी। नौबस्ता, कानपुर से चरस लेकर इसे गोरखपुर पहुंचाया जाना था, जहां से इसे हरियाणा के रोहतक निवासी बलजीत उर्फ ताऊ के बेटे को सौंपा जाना था।हालांकि रकम पूरी न होने के चलते डील अधूरी रह गई और गिरफ्तारी हो गई। गिरफ़्तारी के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना विभूतिखंड में मुकदमा दर्ज कराया गया है।