Advertisment

Crime News: 176 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रयागराज में अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को 176 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 44 लाख रुपये है। तस्कर उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में सप्लाई करते थे।

author-image
Shishir Patel
Drug Trafficking

गांजा तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को 176 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दबोच लिया। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 44 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी गुहानी बारा रोड, थाना बारा, प्रयागराज क्षेत्र में आज तड़के एक बजे की गई।गिरफ्तार तस्करों के नाम बदरुद्दीन पुत्र सैयदुद्दीन, निवासी ग्राम ज्ञानीपुर, थाना शिवगढ़, जनपद सुल्तानपुर, मिथिलेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव, निवासी ग्राम आशापार, थाना खजनी, जिला गोरखपुर है। इनके कब्जे से 176 किलोग्राम गांजा (मूल्य लगभग 44 लाख), 1 स्वराज डीसीएम (नंबर UP-44AT-9048), 2 मोबाइल फोन, 2,220 नगद बरामद किया है। 

उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से कम कीमत पर लाते है गांजा 

एसटीएफ को लगातार सूचना मिल रही थी कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश से गांजे की तस्करी कर गिरोह उत्तर प्रदेश व बिहार में सप्लाई कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में एसटीएफ टीम गठित की गई।निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम प्रयागराज में सक्रिय थी। टीम को सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहन से बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में वाहन को रोककर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उनका गिरोह गैंग सरगना राकेश यादव के निर्देश पर कार्य करता है। राकेश यादव उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से कम कीमत पर गांजा मंगाकर उसे उत्तर प्रदेश और बिहार में महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है। खेप को सड़क मार्ग से मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश लाया जाता है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र पर हमला, पुरानी रंजिश बनी वजह

Lucknow Crime:लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में बीते बृहस्पतिवार को विधि छात्र रामेश्वर तिवारी पर कुछ दबंगों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गोंडा के खालेगांव छपिया निवासी रामेश्वर तिवारी, जो विधि विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र हैं, कुछ दिनों पहले अपने दोस्त रजत कुमार से जुड़े झगड़े का साक्षी बने थे। तभी से कुछ छात्रों ने रामेश्वर पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि वह रजत से दूर रहे।

आरोपी पर पहले भी शांतिभंग की हो चुकी है कार्रवाई 

बृहस्पतिवार दोपहर, रिशु सिंह, उदित सिंह, राज यादव और सिद्धार्थ तिवारी ने रामेश्वर से मुलाकात की और रजत से दूरी बनाए रखने के लिए धमकाया। मना करने पर उन्होंने उस पर हमला कर दिया।इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी राज यादव पर पहले ही शांतिभंग की कार्रवाई की जा चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

पार्क के पेड़ से खच्चर लटकता मिला, पशु क्रूरता का मामला दर्ज

Lucknow Crime:महानगर सेक्टर सी के लक्ष्मण पार्क के पास बृहस्पतिवार को एक खच्चर पेड़ से रस्सी से लटका पाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एनजीओ आसरा द हेल्पिंग हैंड्स की कर्मी चारू खरे की शिकायत पर महानगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया है।

नगर निगम ने शव को कब्जे में ले लिया

सेक्टर सी के पार्क में सुबह करीब नौ बजे लोगों ने देखा कि पेड़ के तने से खच्चर लटका हुआ है। तत्काल उन्होंने रस्सी काटकर खच्चर को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने महानगर पुलिस और एनजीओ को सूचना दी।एनजीओ की टीम मौके पर पहुंची और नगर निगम को भी जानकारी दी। नगर निगम ने शव को कब्जे में ले लिया। चारू खरे ने आशंका जताई कि खच्चर करीब दो घंटे से लटका हुआ था।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही खच्चर के मालिक की पहचान की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: उड़ीसा से अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, एएनटीएफ झांसी ने पकड़ा 4 करोड़ का माल

यह भी पढ़ें:  nspiring Story : परिजनों की मौत से भी नहीं टूटा हौसला, IPS बनने के सपने को किया सच, जानिए निपुण अग्रवाल की प्रेरक कहानी

यह भी पढ़ें: उड़ीसा में निजी बिजली कंपनियों का लाइसेंस रद्द करने पर सुनवाई, यूपी में निजीकरण का प्रस्ताव रद्द करने की मांग

Advertisment

Lucknow crime news
Advertisment
Advertisment