Advertisment

धूमनगंज हत्याकांड के दो इनामी हत्यारे एसटीएफ के हत्थे चढ़े, चित्रकूट से हुई गिरफ्तारी

प्रयागराज के धूमनगंज हत्याकांड में फरार चल रहे 50-50 हजार के इनामी आरोपी इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन को यूपी एसटीएफ ने चित्रकूट से गिरफ्तार किया। दोनों ने 21 अक्टूबर को राघवेन्द्र कुमार की हत्या की थी।

author-image
Shishir Patel
Prayagraj Murder Case

दो इनामी हत्यारे एसटीएफ के हत्थे चढ़े

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के चर्चित धूमनगंज हत्याकांड में फरार चल रहे 50-50 हजार के इनामी दो कुख्यात आरोपी आखिरकार यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए। एसटीएफ की टीम ने दोनों हत्यारों को चित्रकूट जिले के मनिकापुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। दोनों पर प्रयागराज के धूमनगंज निवासी राघवेन्द्र कुमार की हत्या का आरोप है।

राघवेन्द्र की हत्या करके हो गया था फरार 

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हत्या 21 अक्टूबर को धूमनगंज क्षेत्र में स्थित पेट्रोल टंकी के पास की गई थी। मृतक राघवेन्द्र कुमार पेट्रोल भरवा रहा था, तभी मोहल्ला रसूलपुर मरिया डीह, थाना पूरा मुक्ति, प्रयागराज निवासी इरफान अहमद और मोहम्मद हुसैन ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर उस पर हमला बोल दिया। दोनों ने राघवेन्द्र की बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था

पुलिस ने वारदात के बाद दोनों हत्यारों की तलाश में कई टीमें गठित कीं, लेकिन लंबे समय तक कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था और जांच की जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ को सौंपी गई थी।एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी चित्रकूट जिले के मनिकापुर रेलवे स्टेशन के पास किसी परिचित के यहां छिपे हुए हैं और बाहर भागने की फिराक में हैं।

हत्यारों से पूछताछ जारी

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने तत्काल घेराबंदी की और दोनों को मौके से दबोच लिया।गिरफ्तार हत्यारों से पूछताछ जारी है। एसटीएफ के अनुसार, दोनों से हत्या की वजह और वारदात के बाद उनके संभावित सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही प्रयागराज पुलिस को इनकी कस्टडी दी जाएगी ताकि केस की तह तक पहुंचा जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मित्र पुलिस की मिसाल, हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बच्ची को गोद में लेकर महिला को छठ पूजा करने दी

यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment