Advertisment

Accident : लखनऊ से पिकनिक पर गए चार दोस्तों में दो युवक चुना दरी के गहरे पानी में डूबे, तलाश जारी

लखनऊ से पिकनिक मनाने वाराणसी के लिखनिया दरी आए चार दोस्तों में से दो युवक चुना दरी के गहरे जलकुंड में नहाते समय डूब गए। भानू मौर्य और अंकित दूबे नामक युवकों की तलाश में पुलिस और गोताखोर लगे हुए हैं। दोनों युवकों की अब तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

author-image
Shishir Patel
Chuna Dari

यहां पर स्नान करते हुए डूबे दो युवक ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी की राजधानी लखनऊ से चार दोस्त एक साथ मिलकर पिकनिक मनाने के लिए वाराणसी के लिखनिया दरी गए थे। जहां पर रविवार को चुना दरी में नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डूबे युवकों को पानी के गहरे कुंड में खोजबीन की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सोमवार को गोताखोर बुलाकर दोनों की खोजबीन किया है। पुलिस ने परिजनेां को भी सूचित कर दिया है। 

Advertisment

चार दोस्त एक साथ मिलकर गए थे वाराणसी 

वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के लिखनिया दरी के चुना दरी में रविवार को चार युवक 27 वर्षीय भानू मौर्य पुत्र उमाशंकर मौर्य निवासी महाराज नगर थाना धरहरा जिला लखीमपुर खीरी, 24 वर्षीय अंकित दूबे पुत्र रामदुलार दूबे पता अज्ञात, 23 वर्षीय आयुष गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी रुचि खंड शारदा नगर आशियान लखनऊ,24 वर्षीय अमित कुमार पुत्र प्रेमनाथ वर्मा निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोण्डा यह चारों साथी लखनऊ से वाराणसी गए थे।

दोनों चुना दरी के गहरे जलकुंड में डूब गए

Advertisment

पुलिस के अनुसार वहां से बाइक द्वारा रविवार को दोपहर में लिखनिया दरी घूमने पहुंचे और लिखनिया दरी से तीन किलोमीटर अंदर प्रतिबंधित स्थल चुना दरी में चले गए और वहां पानी में नहाते वक्त दो युवक भानू मौर्य व अंकित दूबे गहरे पानी चले गए और डूबने लगे। साथियों ने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई और दोनों चुना दरी के गहरे जलकुंड में डूब गए।साथियों ने तीन किलोमीटर पैदल चलकर बाहर आए और लिखनीया दरी पर तैनात पुलिस को सूचना दिया।

पुलिस डूबे युवकों की तलाश में जुटीं 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डूबे युवकों को खोजने का प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल पाए। एसआई अमरनाथ यादव ने बताया की अंधेरा होने के कारण प्रयास असफल रहा। डूबने वाले युवक भानु मौर्य पुत्र उमाशंकर निवासी महराजनगर थाना धरहरा लखीमपुर खीरी, वहीं दूसरा साथी अंकित दुबे पुत्र रामदुलार दुबे (24) निवासी अज्ञात का पता नहीं चल पाया।साथी आयुष गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गुप्ता रुचि खंड शारदा नगर आशियाना लखनऊ, अमित कुमार पुत्र प्रेम नाथ वर्मा शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा यह दोनों साथियों ने पुलिस को सूचना दी थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत

यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन

Advertisment

यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment