/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/ai-morphed-photos-2025-10-10-12-29-37.jpg)
दो युवक गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में पुलिस ने महिलाओं की तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मऊ के सौरभ यादव (21) और अहमदखेड़ा के सूरज कुमार (22) को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी कई महीनों से महिलाओं की सोशल मीडिया प्रोफाइल से तस्वीरें चुराकर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उन्हें आपत्तिजनक रूप में पोस्ट कर रहे थे।
शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
मोहनलालगंज के एक गांव निवासी युवती के भाई ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ अज्ञात लोग उसकी बहन की तस्वीरों को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एआई जनरेटेड अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। यही नहीं, आरोपियों ने वे तस्वीरें युवती के परिचितों को भी भेजीं, जिससे परिवार को सामाजिक बदनामी का डर सताने लगा।
साइबर सेल की जांच में खुला राज
एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। इंस्टाग्राम से मिले डेटा और आईपी एड्रेस ट्रैकिंग के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने पांच दिन में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़िता की असली प्रोफाइल से तस्वीरें डाउनलोड कर एआई टूल्स की मदद से उन्हें मॉर्फ कर आपत्तिजनक तस्वीरों में बदला
50 महिलाओं की तस्वीरें बरामद
पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में लगभग 50 महिलाओं की तस्वीरें और 10 से अधिक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड मिले हैं। दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे महिलाओं की फर्जी तस्वीरें बनाकर उन्हें ब्लैकमेल या वायरल करने का इरादा रखते थे। अपनी पहचान छिपाने के लिए वे किसी और के वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर रहे थे।
गिरफ्तारी के दौरान दी पुलिस को चुनौती
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान आरोपियों ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को चुनौती दी कि उन्हें कोई पकड़ नहीं सकता। हालांकि, साइबर टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिये दोनों को मोहनलालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की आम लोगों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस प्रकार की एआई जनरेटेड मॉर्फिंग या फेक प्रोफाइल ठगी होती है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)