Advertisment

Crime News: लखनऊ में दो युवकों ने दी जान, एक ने तनाव तो दूसरे ने विवाद में लगाई फांसी

लखनऊ में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तालकटोरा में पैथोलॉजी कर्मचारी आयुष निगम ने बिना कारण बताए जान दी, जबकि आलमबाग के गढ़ी कनौरा में बाराबंकी निवासी पवन मिश्रा ने जमीन विवाद और तनाव के बाद फंदा लगा लिया।

author-image
Shishir Patel
Student Suicide

फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। पहली घटना तालकटोरा के अशोक विहार, आलमनगर की है, जहां 25 वर्षीय आयुष निगम ने सोमवार दोपहर घर की ऊपरी मंजिल पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। आयुष राजाजीपुरम की एक पैथोलॉजी में ब्लड सैंपल कलेक्टर का काम करते थे। उनके पिता दिनेश निगम भी वहीं नौकरी करते हैं। 

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ

घटना के समय मां और बहनें घर पर मौजूद थीं। आयुष ने आराम करने की बात कहकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद फांसी लगा ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और परिजनों ने भी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया।

शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा था पवन 

दूसरी घटना आलमबाग के गढ़ी कनौरा इलाके की है। यहां 25 वर्षीय पवन मिश्रा, मूलरूप से बाराबंकी के सफदरगंज निवासी, ने रविवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, पवन शनिवार को पैतृक गांव गया था, जहां पट्टीदारों से जमीन विवाद के बाद कहासुनी हुई थी। वहां से लौटने के बाद वह शराब के नशे में था और घर आकर कमरे में चला गया।

पवन की आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा

पत्नी राजेश्वरी ने जब काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर झांका तो पवन फंदे पर लटकते मिले। परिजन उन्हें सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में जांच की जा रही है। आयुष की मौत ने परिवार को सदमे में डाल दिया है, वहीं पवन की आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

Advertisment

ह भी पढ़ें :पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें :UP Politics : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें :राहुल निकला मुबारक, बेंगलूरू से छात्रा को बहला फुसलाकर लाया था मुरादाबाद, वीएचआरपी ने किया खुलासा

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment