Advertisment

मिशन शक्ति 5 के तहत प्रदेशभर में नारी सुरक्षा की गूंज, बाइक रैली को मिला जबरदस्त समर्थन

प्रदेश में मिशन शक्ति 5 के तहत 18 हजार महिला पुलिसकर्मियों की अगुवाई में नारी सुरक्षा को लेकर बाइक रैली निकाली गई। सोशल मीडिया पर #MissionShakti5 टॉप ट्रेंड में रहा, 23 हजार ट्वीट्स के जरिए 28 मिलियन रीच और 384 मिलियन इंप्रेशन दर्ज हुए।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Mission Shakti 5

मिशन शक्ति के तहत निकाली गई बाइक रैली ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 सितंबर को लोकभवन से मिशन शक्ति 5 का शुभारंभ करने के बाद रविवार को प्रदेशभर में महिला पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर नारी सुरक्षा और सम्मान का संदेश दिया।

 प्रदेशव्यापी रैली में लगभग 18 हजार महिला पुलिसकर्मी शामिल हुईं

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदेशव्यापी रैली में लगभग 18 हजार महिला पुलिसकर्मी शामिल हुईं। सुरक्षा और सम्मान, नारी का अधिकार जैसे नारों से सड़कें गूंज उठीं। आमजन ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और तालियों से रैली का स्वागत किया।

नारी सुरक्षा और सम्मान ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : योगी 

मुख्यमंत्री योगी ने शुभारंभ अवसर पर कहा था कि “नारी सुरक्षा और सम्मान ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी संदेश को घर-घर तक पहुँचाने के लिए रैली निकाली गई। लोकभवन में हुए कार्यक्रम में 1,663 थानों में मिशन शक्ति केंद्रों की शुरुआत और महिला सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी भी जारी की गई।

Advertisment

सोशल मीडिया पर भी अभियान ने जोरदार प्रभाव डाला

इस दौरान मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सोशल मीडिया पर भी अभियान ने जोरदार प्रभाव डाला। #MissionShakti5 हैशटैग 21 सितंबर को शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक लगातार टॉप-5 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहा। इस पर 23 हजार से अधिक ट्वीट्स हुए, जिससे 28 मिलियन की रीच और 384 मिलियन इंप्रेशन दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

Lucknow news
Advertisment
Advertisment