/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/janeshwar-mishra-park-incident-2025-07-26-11-10-54.jpg)
नशे में सड़क पर हंगामा करतीं युवतियों को समझातीं पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । जनेश्वर मिश्र पार्क के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक कार सवार दंपती और उनकी महिला मित्र ने शराब के नशे में सरेराह जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर भी न मानने पर तीनों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं कार को सीज कर दिया गया।
नशे में पुलिस पर लगाए आरोप, वीडियो बनाने लगे
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि एक कार सवार दंपती और महिला लगातार सड़क किनारे शोरगुल कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब उन्हें शांत करने की कोशिश की तो तीनों उल्टा पुलिस पर ही हफ्ता वसूली का आरोप लगाने लगे और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने लगे।
शराब पीने की पुष्टि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आरोपियों की पहचान मनोज वर्मा, उनकी पत्नी वर्षा और महिला मित्र सुनीता वर्मा के रूप में हुई है। तीनों बाराबंकी के भरवारा इलाके के निवासी हैं। मनोज प्रॉपर्टी डीलर है और अपनी कार को टैक्सी के रूप में भी इस्तेमाल करता है, लेकिन उसकी गाड़ी पर कमर्शियल नंबर प्लेट नहीं थी, जिस कारण वाहन को सीज किया गया।पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर तीनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। उनके पुलिस से किए गए बर्ताव और हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें तीनों पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत