Advertisment

UP News : गैस रिसाव से लगी आग में 11 लोग झुलसे, मची अफरातफरी

गैस रिसाव से आग लग गई, जिसके चलते 11 लोग झुलस गए। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। आनन फानन में एंबुलेंस मंगवाकर नौ झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

author-image
Abhishek Mishra
गैस रिसाव से लगी आग में 11 लोग झुलसे

गैस रिसाव से लगी आग में 11 लोग झुलसे

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गृह प्रवेश के आयोजन के दौरान सोमवार रात गैस रिसाव से आग लग गई, जिसके चलते 11 लोग झुलस गए। अचानक हुए हादसे से अफरातफरी मच गई। आनन फानन में एंबुलेंस मंगवाकर नौ झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। दो कम झुलसे लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है। यहां बता दें कि बौंड़ी थाने के सिपहिया चरई गांव में सोमवार को देशराज यादव के नए बने मकान में गृह प्रवेश का आयोजन था, जिसमें काफी संख्या में मेहमान आए थे। 

गैस रिसाव के चलते लगी आग

सोमवार रात आठ बजे तक काफी मेहमान चले गए। इसी दौरान दाल छौंकने के दौरान गैस रिसाव के चलते आग लग गई, जिसके चलते चरई गांव निवासनी नीतू यादव पत्नी अक्षय कुमार, नानकाई यादव पत्नी देशराज, देशराज यादव पुत्र झब्बू लाल, उसका बेटा सिंकदर यादव, बाराबंकी जिले के ब्रह्मपुर मोहम्मद पुर खाला निवासी मुकेश यादव, उसकी पत्नी केतकी यादव, रामगांव थाने के कराकिंधू गांव निवासी रितु यादव पुत्री उमेश यादव, फखरपुर थाने के बिलाड़ा निवासी सुषमा पत्नी बृज मोहन यादव, घनश्याम झुलस गए। 

दो को किया गया डिस्चार्ज

लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आनन फानन में एंबुलेंस से सभी झुलसे लोगों को मेडिकल लाया गया। इलाज के बाद सुषमा व घनश्याम को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन दोनों का घर पर इलाज चल रहा है। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि नौ वर्षीय सिकंदर 35 फीसदी झुलसा है। हादसे की जानकारी पर एएसपी ग्रामीण, सीओ महसी डीके श्रीवास्तव बौंड़ी थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें :कानून के इकबाल पर सवाल, यूपी में अपराधियों का खूनी तांडव, पुलिस के दावों की खुली पोल

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: सरकार ने 676 कोविड कार्मिकों के समायोजन को दो हरी झंडी

यह भी पढ़ें :Lucknow News : शिक्षामित्रों ने स्थाई नियुक्ति की उठाई मांग, बोले-हमारा योगदान नजरअंदाज कर रही सरकार

Advertisment
Advertisment