Advertisment

Crime News: गाजा युद्ध पीड़ितों की आड़ में करोड़ों की ठगी, यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र से 3 आरोपी दबोचे

गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर देशभर से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले रैकेट का यूपी एटीएस ने खुलासा किया। महाराष्ट्र के भिवंडी से 3 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर क्राउड फंडिंग चलाकर रकम गबन की।

author-image
Shishir Patel
Photo

करोड़ों की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश एटीएस ने गाजा युद्ध पीड़ितों की सहायता के नाम पर देशभर से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पदार्फाश किया है। एटीएस ने इस मामले में महाराष्ट्र के भिवंडी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मदद के नाम पर लोगों की भावना को रहे भड़का 

एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए गाजा युद्ध में प्रभावित बच्चों और महिलाओं की मदद के नाम पर लोगों की भावनाएं भड़का रहे हैं। इन अभियुक्तों ने मार्मिक वीडियो पोस्ट कर जनता से आर्थिक सहयोग की अपील की और यूपीआई आईडी व बैंक खातों के जरिये करोड़ों रुपये जुटाए।

ट्रांजिट रिमांट लेकर लाया जाएगा लखनऊ 

 जांच में सामने आया कि इस रकम का बड़ा हिस्सा गाजा पीड़ितों तक न पहुंचाकर अभियुक्त अपने अवैध कामों में खर्च कर रहे थे।एटीएस ने सूचना की पुष्टि होने पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज कर मोहम्मद अयान, जैद नोटियार और अबू सूफियान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करवाया। इसके बाद 20 सितंबर को तीनों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार कर मुंबई की अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर इन्हें लखनऊ लाया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों से 3 मोबाइल फोन बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनके बैंक खातों और लेन-देन की जांच की जा रही है। एटीएस का कहना है कि यह रकम किन गतिविधियों में खर्च हुई, इसकी गहन विवेचना की जाएगी और विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की जाएगी।आरोपी का नाम मोहम्मद अयान पुत्र मो. हुसैन, निवासी ईदगाह रोड, भिवंडी (महाराष्ट्र), जैद नोटियार पुत्र अब्दुल कादिर, निवासी वेटलपाडा, थाना-शांति नगर, भिवंडी (ठाणे), अबू सूफियान पुत्र तजमुल्ल अंसारी, निवासी गुलजार नगर, भिवंडी (महाराष्ट्र) है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment