/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/energy-minister-2025-07-10-12-28-15.jpeg)
ग्रामीणों को तीन घंटे मिल रही बिजली, ऊर्जा मंत्री बोले— ठीक है.. जय श्री राम Photograph: (ybn)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती से लोग त्रस्त हैं। यही हाल सुलतानपुर जिले के कई कस्बों का है। यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाले ऊर्जा विभाग की तरफ से बमुश्किल तीन से चार घंटे ही बिजली दी जा रही है। इससे न सिर्फ उपभोक्ता बल्कि कारोबारी भी बेहद परेशान हैं। बिजली कटौती से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं, व्यापरियों और ग्रामीणो ने बुधवार को जौनपुर जा रहे ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के काफिले को सूरापुर बाजार में रोकर अपनी समस्या बताई। सभी को उम्मीद थी कि अब बिजली आपूर्ति की समस्या दूर हो जाएगी। लेकिन ऊर्जा मंत्री जय श्री राम का जयघोष लगाकर गाड़ी में बैठे और निकल गए।
24 घंटे में सिर्फ तीन घंटे मिल रही बिजली
ऊर्जा मंत्री दोपहर करीब एक बजे जनपद से होकर सूरापुर रास्ते से जनपद जौनपुर के विकास खंड सुंईथाकला में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान व्यापारियों और ग्रामीणों ने सूरापुर बाजार में उनका स्वागत किया और पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने के लिए चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि 24 घंटे में सिर्फ तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। उन्होंने सब स्टेशन टीपी नगरा सूरापुर व करौदीकला में लगे पांच-पांच एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए, बाजार का फीडर गांव के फीडर से अलग करने और उपकेन्द्र से जर्जर तार बदलने की मांग की।
जय श्री राम का जयघोष लगाकर चल दिए ऊर्जा मंत्री
हालांकि, ऊर्जा मंत्री ने समस्याएं तो सुनीं, लेकिन उनका निस्तारण करने के बजाय श्री राम, जय बजरंगबली का जयकारा लगाकर वहां से चले गए। इससे सभी की उम्मीदें टूट गईं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं। चंदन कुमार नाम के यूजर ने वीडिया पर अपने कमेंट में लिखा, 'देख रहा है न विनोद बिजली मांगने पर राम का नाम जपा रहा रहा है, मंत्री जी वोट मांगने आए तो राम का नाम लेना, पर वोट नहीं देना।' एमएम आलम ने लिखा कि 'मंत्री जी चतुर हैं, उन्हें पता है कि इस प्रकार के अंधभक्तों से कैसे निपटना है।' भारतीय नागरिक नाम के यूजर अकाउंट से लिखा गया, 'अब इसके आगे क्या कह सकते हैं। भाजपा सफल मुगल बन चुकी है।'
पब्लिक: सर, बिजली नहीं आ रहा है, बहुत परेशान है बस 3 घंटे बिजली आता है।
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) July 10, 2025
उत्तर प्रदेश बिजली मंत्री: ठीक है, जय श्री राम- जय श्री राम।
पब्लिक: जय श्री राम।
- और मंत्री जी चले जाते है।
उत्तर प्रदेश की जनता यही डिज़र्व करती है।pic.twitter.com/JXuqFZ7aPA
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज 7 घंटे गुल रहेगी बिजली, शारदा नगर उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता
यह भी पढ़ें- काकोरी में तीन अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, मड़ियांव में व्यावसायिक निर्माण सील
यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी