Advertisment

यूपी में बिजली व्यवस्था राम भरोसे : ग्रामीणों ने की शिकायत, तो ऊर्जा मंत्री बोले-ठीक है... जय श्री राम!

व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि 24 घंटे में सिर्फ तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। ऊर्जा मंत्री ने समस्याएं तो सुनीं, लेकिन उनका निस्तारण करने के बजाय श्री राम, जय बजरंगबली का जयकारा लगाकर चले गए।

author-image
Deepak Yadav
energy minister

ग्रामीणों को तीन घंटे मिल रही बिजली, ऊर्जा मंत्री बोले— ठीक है.. जय श्री राम Photograph: (ybn)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती से लोग त्रस्त हैं। यही हाल सुलतानपुर जिले के कई कस्बों का है। यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाले ऊर्जा विभाग की तरफ से बमुश्किल तीन से चार घंटे ही बिजली दी जा रही है। इससे न सिर्फ उपभोक्ता बल्कि कारोबारी भी बेहद परेशान हैं। बिजली कटौती से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं, व्यापरियों और ग्रामीणो ने बुधवार को जौनपुर जा रहे ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के काफिले को सूरापुर बाजार में रोकर अपनी समस्या बताई। सभी को उम्मीद थी कि अब बिजली आपूर्ति की समस्या दूर हो जाएगी। लेकिन ऊर्जा मंत्री जय श्री राम का जयघोष लगाकर गाड़ी में बैठे और निकल गए।  

Advertisment

24 घंटे में सिर्फ तीन घंटे मिल रही बिजली

ऊर्जा मंत्री दोपहर करीब एक बजे जनपद से होकर सूरापुर रास्ते से जनपद जौनपुर के विकास खंड सुंईथाकला में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान व्यापारियों और ग्रामीणों ने सूरापुर बाजार में उनका स्वागत किया और पावर हाउस की क्षमता बढ़ाने के लिए चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि 24 घंटे में सिर्फ तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। उन्होंने सब स्टेशन टीपी नगरा सूरापुर व करौदीकला में लगे पांच-पांच एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए, बाजार का फीडर गांव के फीडर से अलग करने और उपकेन्द्र से जर्जर तार बदलने की मांग की। 

जय श्री राम का जयघोष लगाकर चल दिए ऊर्जा मंत्री

Advertisment

हालांकि, ऊर्जा मंत्री ने समस्याएं तो सुनीं, लेकिन उनका निस्तारण करने के बजाय श्री राम, जय बजरंगबली का जयकारा लगाकर वहां से  चले गए। इससे सभी की उम्मीदें टूट गईं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं। चंदन कुमार नाम के यूजर ने वीडिया पर अपने कमेंट में लिखा, 'देख रहा है न विनोद बिजली मांगने पर राम का नाम जपा रहा रहा है, मंत्री जी वोट मांगने आए तो राम का नाम लेना, पर वोट नहीं देना।' एमएम आलम ने लिखा कि 'मंत्री जी चतुर हैं, उन्हें पता है कि इस प्रकार के अंधभक्तों से कैसे निपटना है।' भारतीय नागरिक नाम के यूजर अकाउंट से  लिखा गया, 'अब इसके आगे क्या कह सकते हैं। भाजपा सफल मुगल बन चुकी है।'

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज 7 घंटे गुल रहेगी बिजली, शारदा नगर उपकेंद्र की बढ़ेगी क्षमता

यह भी पढ़ें- काकोरी में तीन अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, मड़ियांव में व्यावसायिक निर्माण सील

यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी

electricity
Advertisment
Advertisment