Advertisment

यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग जारी : टीकाकरण और HIV जांच में लखनऊ अव्वल, प्रदेश में चौथा स्थान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग जारी की गई है। इसमें लखनऊ ने स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंडल में पहला और प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है।

author-image
Deepak Yadav
UP Health Dashboard Ranking Released

टीकाकरण और एचआईवी जांच में लखनऊ अव्वल Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग जारी की गई है। इसमें लखनऊ ने स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंडल में पहला और प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। मोहनलालगंज ब्लॉक ने मंडल स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। 

प्रदेश में लखनऊ चौथे स्थान पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि हर माह यह रैकिंग जारी होती है। हाल में ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से सितंबर माह की जारी रैंकिंग में लखनऊ ने 75 जनपदों में चौथा स्थान हासिल किया। पहले तीन स्थान पर क्रमशः प्रयागराज, औरैया और हाथरस हैं। 

रैंकिंग के ये हैं मानक

सीएमओ ने बताया कि यह रैंकिंग कई स्वास्थ्य सूचकांकों जैसे प्रसव पूर्व जांचें, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन साधनों का वितरण आदि के आधार पर की जाती है। लखनऊ को पूर्ण टीकाकरण, गर्भवस्था के दौरान एचआईवी जांच में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं।

 UP health department news | UP Health Dashboard Ranking

यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : लखनऊ की धमाकेदार शुरुआत, दोहरी जीत से झांसी का दबदबा कायम

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप : सीएम योगी, सपा मुखिया ने अपने अंदाज में दी बधाई

यह भी पढ़ें: हैंडबॉल : वाराणसी, बस्ती, बरेली और कानपुर का जीत के साथ शानदार आगाज

UP health department news
Advertisment
Advertisment