Advertisment

योगी के मंत्री सोमेंद्र तोमर पर आय से अधिक सम्पत्ति का आरोप, सीएम से जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और उनकी पत्नी पर आय से तीन गुना संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है।

author-image
Deepak Yadav
amitabh thakur and somendra tomar

राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पर आय से अधिक सम्पत्ति का आरोप Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आजाद अधिकार सेना (AAS) के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और उनकी पत्नी पर आय से तीन गुना संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 

शपथ पत्रों में तोमर दंपती की कुल आय 72 लाख

अमिताभ ठाकुर ने शिकायती पत्र में कहा कि सोमेंद्र तोमर ने वर्ष 2017 और 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल शपथ पत्रों में अपनी कुल आय 43 लाख रुपये और पत्नी की आय 29 लाख रुपये अंकित की  थी। इस तरह इस अवधि में तोमर दंपती की संयुक्त आय 72 लाख रुपये दर्शाई गई है। 

संपत्ति में 2.13 करोड़ की बढ़ोतरी

इसके विपरीत, इन पांच सालों में सोमेंद्र तोमर की कुल चल और अचल संपत्ति में 1.85 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति में 28 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस अवधि में दोनों की संपत्ति में कुल 2.13 करोड़ की वृद्धि हुई है। जो उनकी कुल घोषित आय लगभग तीन गुना अधिक है। 

तोमर शांति निकेतन ट्रस्ट की जांच की मांग

ठाकुर ने कहा कि सोमेंद्र तोमर शांति निकेतन ट्रस्ट नान की निजी ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। इस ट्रस्ट की द्वारा जनवरी 2023 से अप्रैल 2025 के बीच कायस्त मावंडी गांव में लगभग 10.5 करोड़ रुपये में 47000 वर्ग मीटर जमीन खरीदे जाने के तथ्य भी सामने आए हैं। इसके आधार पर उन्होंने इस ट्रस्ट की जांच की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि यदि एक माह में इस प्रकरण में समुचित जांच नहीं की गई, तो इस मामले को आगे ले जाएंगे।

Advertisment

 IPS Amitabh Thakur | Amitabh Thakur

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम का विरोध : संघर्ष समिति ने कहा-UPPCL लखनऊ की बिजली व्यवस्था पटरी से उतारने पर आमादा

Advertisment

यह भी पढ़ें- मियाद बीतने के डेढ़ माह बाद भी नई बिजली दरें तय नहीं, उपभोक्ता परिषद ने पावर कॉरपोरेशन की मंशा पर उठाए सवाल

Amitabh Thakur IPS Amitabh Thakur
Advertisment
Advertisment