/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/09-a4-2025-10-09-17-52-29.png)
अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक चुनाव और उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक चुनाव 2025 के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को कर दी है।
लखनऊ से कान्ति सिंह बनीं उम्मीदवार
सपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक चुनाव के लिए वाराणसी–मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर–फैजाबाद खंड से कमलेश को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक चुनाव 2025 के लिए पार्टी ने इलाहाबाद–झांसी खंड से डॉ. मान सिंह, वाराणसी–मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कान्ति सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि लाल बिहारी यादव, डॉ. मान सिंह और आशुतोष सिन्हा मौजूदा एमएलसी हैं और समाजवादी पार्टी ने इनको एक बार फिर मैदान में उतारा है। इनके अलावा कांति सिंह को भी पार्टी ने दोबारा मौका दिया है, वह पिछले चुनाव में भी पार्टी उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : UP Politics : बसपा को कमजोर करने के लिए सपा, कांग्रेस और भाजपा ने रची साजिश : मायावती