/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/barabanki-2025-07-28-09-18-21.png)
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार सुबह हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री(CM Yogi Adityanath ) ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने देवाधिदेव महादेव से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।
बिजली का तार गिरने से हादसा
गौरतलब है कि यूपी के बाराबंकी में सावन के सोमवार पर तड़के करीब तीन बजे अवसानेश्वर महादेव मंदिर में अचानक बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर में लगे टीन शेड पर गिर गया। इससे शेड में करंट फैल गया, जिससे अफरातफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस हादसे में करंट लगने से 38 श्रद्धालु झुलस गए। इनमें मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों को त्रिवेदीगंज सीएचसी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाकी का घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
इससे पहले रविवार को उत्तरांखड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिनमें से चार यूपी के रहने वाले थे। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग