Advertisment

UP News: अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हादसा, सीएम योगी बोले- घायलों का समुचित इलाज हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार सुबह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया है। मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है।

author-image
Vivek Srivastav
barabanki

हादसे के बाद घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार सुबह हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया है। उन्‍होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्‍यमंत्री(CM Yogi Adityanath ) ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है। मुख्‍यमंत्री ने देवाधिदेव महादेव से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।

बिजली का तार गिरने से हादसा

गौरतलब है कि यूपी के बाराबंकी में सावन के सोमवार पर तड़के करीब तीन बजे अवसानेश्वर महादेव मंदिर में अचानक बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर में लगे टीन शेड पर गिर गया। इससे शेड में करंट फैल गया, जिससे अफरातफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस हादसे में करंट लगने से 38 श्रद्धालु झुलस गए। इनमें मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों को त्रिवेदीगंज सीएचसी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाकी का घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 

इससे पहले रविवार को उत्‍तरांखड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जिनमें से चार यूपी के रहने वाले थे। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

Advertisment

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment