Advertisment

UP News : पहले कफन से लेकर सोने-चांदी तक पर जीएसटी वसूला, अब सुधार की नौटंकी : अजय राय

कांग्रेस नेता अजय राय ने GST दरें घटने को लेकर इसे पीएम मोदी की ओर से देशवासियों को दीपावली का तोहफा बताने पर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि पहले तो आपने GST के नाम पर 8 साल जनता का खून चूसा और अब इसके फायदे बताए जा रहे हैं।

author-image
Vivek Srivastav
22 a 2

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूरे देश में आज से जीएसटी की घटी दरें लागू हो रही हैं। भाजपा और उसके सहयोगी, इस मौके पर जनता और व्‍यापारियों के बीच जाकर दरें घटने के फायदे बताते हुए, इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों को दीपावली का तोहफा करार दे रहे हैं। इस बीच, उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय ने इसे लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि पहले तो आपने GST के नाम पर आठ साल जनता का खून चूसा और अब GST दरें घटाने पर इसके फायदे बताने जा रहे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा था कि 'गब्‍बर सिंह टैक्‍स' व्‍यापारियों को बर्बाद कर देगा

अजय राय ने कहा कि जब भाजपा ने आठ साल पहले GST कानून लागू किया था, तभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चेताया था कि यह कदम देशहित में नहीं है। उन्‍होंने कहा था कि यह व्‍यापारियों व आमजन के लिए हितकर नहीं है। राहुल गांधी ने कहा था कि यह 'गब्‍बर सिंह टैक्‍स' देश के व्‍यापारियों को बर्बाद कर देगा। अजय राय ने तंज कसते हुए कहा कि पहले तो इन लोगों ने आठ साल तक जनता, व्‍यापारी सभी का खून चूसा, कफन से लेकर सोने-चांदी तक पर जीएसटी वसूला, तब क्‍यों नहीं गए?, लोगों के बीच कि आपको कितना टैक्‍स देना होगा? कितना शोषण होगा? कितना परेशान होंगे? और अब जीएसटी दरें घटने के फायदे बता रहे हैं।

'वोट चोरी' के मुद्दे से जनता का ध्‍यान हटाने के लिए नौटंकी

अजय राय ने कहा कि भाजपा वाले यह सारी नौटंकी राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्‍यान भटकाने के लिए की जा रही है, क्‍योंकि इनकी 'वोट चोरी' पकड़ी जा चुकी है। उन्‍होंने कहा कि अब यह लोग चाहते हैं कि किसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोर गद्दी छोड़' नारे की धार को कुंद किया जा सके, तो इसलिए जीएसटी दरें घटाने की नौटंकी की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि यह लोग 'वोट चोरी' के मुद्दे से जनता का ध्‍यान हटाना चाहते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

Advertisment

Diwali GST Gift | Essential Items GSTFree | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi 

up news in hindi up news hindi UP news 2025 up news latest up news Essential Items GSTFree Diwali GST Gift GST
Advertisment
Advertisment