Advertisment

UP News: अजय राय का बड़ा आरोप, सीएम योगी झूठ बोलने में माहिर, पूरी सरकार इवेंट पर चल रही

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय राय ने कहा कि पिछली बार सरकार ने कहा था कि 35 करोड़ पौधे लगा दिए। अजय राय ने कहा कि 35 करोड़ पौधे कहां लगाए गए? इसका भौतिक सत्‍यापन करवाएं, सब सच सामने आ जाएगा।

author-image
Vivek Srivastav
ajai rai (2)

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय राय का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार प्रदेश में नौ जुलाई को जहां 37 करोड़ पौधे लगाने जा रही है, वहीं दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस(Congress) के अध्‍यक्ष अजय राय ने सरकार के पौधरोपण अभियान को लेकर तीखे सवाल किए हैं। अजय राय ने कहा कि पिछली बार सरकार ने कहा था कि 35 करोड़ पौधे लगा दिए। उन्‍होंने कहा कि 35 करोड़ पौधे कहां लगाए गए? इसका भौतिक सत्‍यापन करवाएं, सब सच सामने आ जाएगा। अजय राय ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सीएम योगी 35 करोड़ में कितने जीरो हैं? यह गिनकर बता दें।

Advertisment

पीएम मोदी के गोद लिए गांव में कितने पौधे लगाए

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि योगी जी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। लोगों ने विश्‍वास किया, सीएम बने, कई बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन अब जो जानकारी उनके बारे में मिल रही है, वह यह है कि वे झूठ बोलने में माहिर हैं। पिछली बार कहा कि 35 करोड़ पौधे लगाए। सवाल यह है कि 35 करोड़ पौधे गए कहां? इसका भौतिक सत्‍यापन करवाया जाए। सीएम योगी अपनी पूरी टीम को लगाएं और बताएं कि 75 जिलों में कितने कितने पौधे लगे हैं? अजय राय ने कहा कि मैं तो बनारस का रहने वाला हूं, गली गली जानता हूं, योगी जी बताएं कि यहां कितने पेड़ लगे? उन्‍होंने कहा कि खुद पीएम मोदी(pm modi) के गोद लिए गांव जयापुर में कितने पेड़ लगाए? यही बता दें। अजय राय ने आरोप लगाया कि बनारस में किसी तरफ चले जाएं, आपको पेड़ नहीं मिलेंगे। सैकड़ों साल पुराने पेड़ भी कटवा दिए सरकार ने।

गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही सरकार

Advertisment

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि पूरी सरकार इवेंट पर चल रही है, एक इवेंट करवाओ और जनता से करोड़ों की बात करो। उन्‍होंने कहा कि गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं, नाइट मार्केट तोड़ दिया, लंका में दुकानें तोड़ी जा रही हैं। अब कहते हैं कि एजेंसी को खोजो। एजेंसी तो सरकार लाई थी, जनता क्‍यों खोजे? अजय राय ने आरोप लगाया कि यह सरकार पूरी तरह से गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है।
अजय राय ने कहा कि ये लोग भगवान राम के दरबार में भी झूठ बोल रहे हैं। सीएम योगी(CM Yogi Adityanath) गेरुआ पहनकर झूठ बोल रहे हैं। वे छलिया वाली राजनीति कर रहे हैं और छलिया वाले काम भी। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि अभी गोरखपुर गया था, वहां भी सब बर्बाद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार

यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी तेज

up congress news in hindi | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

pm modi CM yogi CM Yogi Adityanath Congress latest lucknow news in hindi up congress news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment