Advertisment

UP News : अखिलेश ने दिया जन्‍मदिन का तोहफा, तो शरमा क्‍यों गईं सांसद इकरा हसन?

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की सांसद इकरा हसन का जन्‍मदिन धूमधाम से मनाया। हालांकि इस तरह से अचानक जन्‍मदिन मनाए जाने की जानकारी इकरा हसन को भी नहीं थी और सरप्राइज पाकर वह बेहद खुश नजर आईं।

author-image
Vivek Srivastav
27 aug 3

सांसद इकरा हसन का जन्‍मदिन पर तोहफा देते अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की सांसद इकरा हसन का जन्‍मदिन धूमधाम से मनाया। हालांकि इस तरह से अचानक जन्‍मदिन मनाए जाने की जानकारी इकरा हसन को भी नहीं थी और सरप्राइज पाकर वह बेहद खुश नजर आईं। सपा मुखिया ने उनको उपहार के तौर पर जब 100 रुपए का नोट पकड़ाया, तो इकरा कुछ शरमा सी गईं। इस मौके पर सपा सांसद डिंपल यादव व सांसद जया बच्‍चन भी मौजूद रहीं और उन्‍होंने इकरा के साथ मिलकर केक कटवाया। मछलीशहर की सांसद व पिछले दिनों ही क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई करने वाली प्रिया सरोज भी इस मौके पर मौजूद रहीं। 

अचानक केक ले आया वेटर

27 aug 4
डिंपल यादव के साथ केक काटतीं इकरा हसन। Photograph: (सोशल मीडिया)

दरअसल, इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ आए थे। ताज होटल में कई सपा(samajwadi party) नेताओं का जमावड़ा हुआ। इस दौरान जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद थे। अभी बैठक चल ही रही थी कि तभी अचानक एक वेटर ने टेबल पर केक लाकर रख दिया। केक देखते ही सभी लोग 'हैप्‍पी बर्थडे' इकरा हसन चिल्‍लाने लगे। सभी ने तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। इस बीच, अखिलेश याद(Akhilesh Yadav ) ने जेब से 100 का नोट निकाला और इकरा को जन्‍मदिन के गिफ्ट के रूप में दिया। यह देख सभी लोग हंसने लगे, वहीं इकरा हसन कुछ शरमा सी गईं।

सांसद इकरा ने कहा शुक्रिया

Advertisment

सांसद इकरा हसन ने इन पलों को लेकर सोशल मीडिया एक्‍स पर कुछ तस्‍वीरें भी शेयर की हैं और एक भावुक पोस्‍ट भी लिखा है। उन्‍होंने लिखा, 'आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्‍नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी का स्‍नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे, मैं खुदा से यही कामना करती हूं।

यह भी पढ़े- निजीकरण के बाद भी निजी घरानों की झोली भरेगी सरकार, उपभोक्ताओं की जेब होगी ढीली

यह भी पढ़ें- दिव्यांग पुत्र को विवाहित होने मात्र से पारिवारिक पेंशन से नहीं कर सकते वंचित, हाई कोर्ट ने मामला पुनर्विचार को भेजा वापस

Advertisment

यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | Iqra Hasan MP | Iqra Hasan Samajwadi Party

Iqra Hasan Samajwadi Party Iqra Hasan MP up news hindi UP news 2025 up news latest up news samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment