Advertisment

UP News : चीन से नजदीकी पर अखिलेश का बड़ा हमला, कहा- यही है भाजपाई जुमलों का चिंताजनक सच!

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चीन से बढ़ती नजदीकी को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा है कि ये है तथाकथित आत्मनिर्भर, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार के भाजपाई जुमलों का चिंताजनक सच!

author-image
Vivek Srivastav
31 aug 4

सपा मुखिया अखिलेश यादव, पीएम मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन में हैं और उनकी चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग(xi jinping) से मुलाकात भी हुई है। दोनों नेताओं ने आपसी कारोबार बढ़ाने की बात कही है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा है कि ये है तथाकथित आत्मनिर्भर, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार के भाजपाई जुमलों का चिंताजनक सच!
सपा मुखिया ने कहा कि चीनी उत्‍पादों पर जिस तरह से हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है, उसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकादारों पर पड़ा है। इनका कारोाबार लगातार घटता जा रहा है, साथ ही बेरोजगारी भी बेतहाशा बढ़ रही है। सपा मुखिया ने मोदी(pm modi) सरकार, योगी सरकार और भाजपा को लेकर सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट शेयर कर सियासी हमला किया है। 

सरकार चीन के अतिक्रमण को चुनौती नहीं दे पाएगी

अखिलेश यादव ने चीन के प्रति चेताते हुए कहा कि वह पहले अपना इतना माल भारतीय बाजारों में भर देगा कि हम पूरी तरह से उस पर निर्भर हो जाएं और इसके बाद उसकी किसी गलत हरकत को भी भाजपा नजरअंदाज नहीं कर सकेगी। सपा मुखिया ने कहा कि ऐसा होने पर धीरे-धीरे वह हमारे उत्‍पादों व उद्योगों को बंद करवाने के कगार तक ले आए। इसके बाद वह मनमाने दाम पर हर चीज सप्‍लाई करेगा और इसका नतीजा बेतहाशा महंगाई व बेरोजगारी के रूप में सामने आएगा। सपा मुखिया ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी के कारण सरकार के खिलाफ जनाक्रोश भी कई गुना बढ़ जाएगा और दूसरों के सहारे चल रही बिना बहुमत की सरकार और भी कमजोर हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि इन हालात में सरकार चीन के अतिक्रमण को चुनौती नहीं दे पाएगी और चीन हमारी जमीन पर और भी कब्‍जा कर लेगा। तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इसके बाद भाजपा दोहराएगी... न कोई… न कोई…।

योगी आदित्‍यनाथ को प्रवासी मुख्‍यमंत्री बताया

सपा मुखिया(Akhilesh Yadav) ने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath) को प्रवासी मुख्‍यमंत्री बताते हुए उन पर भी तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर चीनी कब्‍जे की बात 'ड्रोन वालों' को समझ में नहीं आ रही है तो यूपी में विराजमान 'बुलडोजर वाले' प्रवासी जी ही सच समझकर जवाब दे दें कि चीन(china) ने हमारी कितनी जमीन कब्‍जाई है, क्‍योंकि उनका मूल निवास स्‍थान भी तो चीनी कब्‍जे का शिकार हुआ है। अखिलेश यादव ने इसी बहाने संभल(sambhal) से पलायन के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि भाजपाई बस देश का क्षेत्रफल बता दें, मतलब ये बता दें कि भाजपा सरकार आने के समय देश की कुल भूमि जितनी थी, अब भी उतनी ही है या अब चीनी कब्‍जे के बाद घट गई है। उन्‍होंने कहा कि दिल्लीवाले न सही तो लखनऊ वाले 'पलायन स्पेशलिस्ट' ही बता दें कि हमारी कितनी भूमि का पलायन हो गया है, वैसे जनता ये बखूबी समझती है कि भूमि का पलायन थोड़े ना होता है, जो वो चलकर कहीं चली गई होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

Advertisment

china news | yogi government | yogi government news | cm yogi news | yogi news | bjp | Modi Xi Jinping Meeting 2025 | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

pm modi Akhilesh Yadav bjp up news CM yogi latest up news CM Yogi Adityanath china china news cm yogi news sambhal xi jinping yogi government up news hindi UP news 2025 yogi government news yogi news Modi Xi Jinping Meeting 2025
Advertisment
Advertisment