/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/akhilesh-24-j-2025-07-03-19-36-40.jpeg)
पत्रकारों से रूबरू अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांवड़ यात्रा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और योगी(CM Yogi Adityanath) सरकार दोनों पर निशाना साधा है। आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के कार्यालय के उदघाटन के बाद सपा मुखिया पत्रकारों से रूबरू थे।
भगवान में सबकी आस्था है
अखिलेश यादव ने कहा, 'कांवड़ यात्रा कोई नई बात नहीं, सदियों से होती आ रही है। सावन में शायद ही कोई ऐसा मंदिर हो, जहां शिवभक्त जल न चढ़ाते हों। भगवान में सबकी आस्था है। यात्रा सुरक्षित, सकुशल व पवित्रता के साथ हो, यह देखना सरकार की जिम्मेदारी है।' सपा मुखिया ने कहा, 'जब सरकार को ये पता है, तो केंद्र में इनकी सरकार को 11 साल हो गए और राज्य में भी 10 साल हो जाएंगे। अब तक इन लोगों ने कांवड़ियों के लिए ऐसा मार्ग क्यों नहीं बनाया, जहां से वे अपनी धार्मिक यात्रा आराम से कर सकें।'
कम से कम एक एलिवेटेड रोड ही बना देते
अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने सवाल उठाया कि सरकार ने इतने साल में कांवड़ यात्रा के लिए क्या किया? आपने इसे उस स्वच्छता, पवित्रता, भावना के साथ क्यों नहीं बनाया, जो होनी चाहिए? अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को कम से कम एक एलिवेटेड रोड, एक छोटा रास्ता बनाना चाहिए था... जहां से कांवड़ यात्री आराम से गुजरते। उनकी सुरक्षा, स्वच्छता, सकुशलता और पवित्रता का ध्यान रखा जाता। सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ आप अर्थव्यवस्था, एक जिला एक उत्पाद की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप धार्मिक गतिविधियों के लिए सुविधाएं तक नहीं दे पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें : UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें : UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले