Advertisment

UP News: अखिलेश बोले, स्‍कूल बंद करने का फैसला PDA समाज के खिलाफ भाजपा की साजिश

सपा मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा व योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि स्‍कूलों को बंद करने का फैसला PDA (पिछड़ा, दलित व अल्‍पसंख्‍यक) समाज के खिलाफ इनकी साजिश है।

author-image
Vivek Srivastav
02 aug 1e

सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्‍तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार ने प्राथमिक स्‍कूलों के विलय के मामले में अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, लेकिन इस पर राजनीति बदस्‍तूर जारी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फ‍िर इसे लेकर भाजपा व योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने स्‍कूलों को बंद करने के फैसले को PDA (पिछड़ा, दलित व अल्‍पसंख्‍यक) समाज के खिलाफ साजिश करार दिया है।

भाजपा का सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षड्यंत्र

सपा मुखिया(Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कहा कि उप्र की जनता समझ गई है कि स्कूल बंद करना, दरअसल PDA समाज के खिलाफ भाजपा की एक बहुत बड़ी साजिश है, जिससे एकतरफ PDA समाज के लोग पढ़ न पाएं और मानसिक रूप से भाजपा का विरोध न कर पाएं, तो दूसरी तरफ इन स्कूलों में बनने वाले बूथ न बन पाएं, जिससे PDA समाज वोट न डाल सके। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब भाजपा का सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसे समाजवादी पार्टी सफल नहीं होने देगी।
गौरतलब है कि स्‍कूलों के विलय के फैसले के बाद सपा मुखिया के कहने पर गांव गांव में सपा कार्यकर्ताओं ने पीडीए पाठशाला का आयोजन शुरू कर दिया था, इसमें छोटे छोटे बच्‍चों को पढ़ाने की कवायद की जा रही थी। वहीं, इसके कुछ दिन बाद ही सरकार ने स्‍कूलों के विलय मामले पर अपने कदम वापस खींच लिए थे। सरकार के इस कदम को अखिलेश यादव ने PDA समाज की 'महाजीत' बताया था।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

 Akhilesh Yada PDA | akhileshyadav | latest up news | up news | up news hindi | up news in hindi | yogi government | yogi government 

Akhilesh Yadav up news latest up news Akhilesh Yada PDA yogi government up news in hindi akhileshyadav up news hindi yogi government news
Advertisment
Advertisment