/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/smarak-2025-06-30-09-33-27.jpeg)
सैफई में बन रहे समाजवादी स्मारक का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक जुलाई को 52 साल के हो जाएंगे। अपने जन्मदिन को लेकर उन्होंने अपने शुभचिंतकों से खास अपील की है। अखिलेश यादव ने अपने पिता व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नाम पर सैफई जिले में बन रहे समाजवादी स्मारक के लिए शुभचिंतकों से आस्था अंशदान देने की अपील की है।
अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा
सपा मुखिया सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, 'इस वर्ष अपने सभी शुभचिंतकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार की पुष्प गुच्छ भेंट, प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी के चिह्न साइकिल की प्रतिकृतियों या किसी भी अन्य प्रकार की भेंट की जगह अपना-अपना योगदान माननीय नेता जी के निर्माणाधीन 'समाजवादी स्मारक' में अपने 'आस्था अंशदान' के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं। समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम 'समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका' में प्रकाशित किया जाएगा।'
चंदे पर समाजवादी पार्टी ने क्या कहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/sapa-post-2025-06-30-09-35-35.jpeg)
अखिलेश यादव(akhilesh yadav) की अपील के कुछ घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी(samajwadi party) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'श्रद्धेय नेताजी के स्मारक के नाम पर चंदा इकट्ठा करने हेतु कोई भी अकाउंट नंबर अभी जारी नहीं किया गया है। ऐसी कोई भी आधिकारिक सूचना या निर्देश समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं दिए गए हैं। अतः कोई भी नेता या कार्यकर्ता या समर्थक किसी भी अकाउंट में किसी भी तरह की कोई धनराशि ना डालें।'
सोशल मीडिया पर लोगों ने ली चुटकी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/user-post-2025-06-30-09-37-27.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/user-post-n-2025-06-30-09-38-34.jpeg)
अखिलेश यादव के बाद समाजवादी पार्टी की एक्स पर आई पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर ने भी जमकर चुटकी ली। जीनत राना नाम के यूजर ने लिखा, 'लो जी हो गया चंदा घोटाला चालू। मतलब पार्टी समर्थकों को भी नहीं छोड़ते। अब तक जो तुम्हारे नेताओं ने समर्थकों से पैसा लिया स्मारक के चंदे के नाम पर वो एक ही क्षण में डकार गए।'
वहीं, प्रोफेसर सरिता सिद्ध ने लिखा, नेताजी के नाम पर चंदा इकट्ठा करने की नौटंकी वही लोग कर रहे हैं जो खुद पारिवारिक संपत्ति को विरासत की तरह बांट चुके हैं। अब जनता की भावनाओं से खेलकर चंदा जुटाना चाहते हैं। सपा में हर काम बिना पारदर्शिता के, बस दिखावे और निजी फायदे के लिए होता है।' टीम प्रचंड के नाम के एकाउंट से लिखा गया, 'यह दिन आ गए कि अब नेता जी के नाम पर पार्टी चंदा खाएगी अगर योगी जी पांच 10 साल और रह गए तो तुम्हे चंदा भी कोई नही देगा।'
यह भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें : Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update