Advertisment

UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के बहाने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कॉरिडोर के बहाने भाजपा मंदिरों पर नियंत्रण करना चाहती है। उसकी नजर मंदिरों की धन संपदा पर है।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
sp akhilesh

सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के बहाने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने भाजपा पर आस्‍था को व्‍यापार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का सारा जोर इस बात पर रहता है कि मंदिरों पर कैसे नियंत्रण करें? कैसे उनकी धन-संपदा कब्‍जाएं और कैसे उनके चढ़ावे को बेचकर अपनी जेब भरें। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि कॉरीडोर या विकास के नाम पर, जो भी गोरखधंधा हो रहा है, अगर उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिला होता, तो भाजपा ऐसी जगहों पर क्यों हारती या हारते-हारते बचती जहां ये सब हुआ है। सपा(samajwadi party) मुखिया ने सोशल मीडिया एक्‍स पर कई सवाल उठाते हुए लिखा, 'भाजपाई महाभ्रष्टाचार : ट्रेनिंग मैन्युअल' में एक अध्याय का नाम है - 'कॉरीडोर करेप्शन'

मुआवजे के नाम पर खेल करने का आरोप 

अखिलेश यादव ने जमीनों के बदले मिलने वाले मुआवजे को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यह लोग पहले लोगों की जमीनें औने पौने दामों पर खरीदते हैं और फ‍िर उन्‍हीं जमीनों पर दसों गुना मुआवजा वसूलते हैं। सपा मुखिया ने कहा कि जब से भाजपा सरकार में आई है तब से ही यह मुआवजे का खेल चल रहा है। 

छोटे दुकानदारों को खत्‍म कर रही भाजपा सरकार

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार छोटे दुकानदारों और उनकी कमाई को खत्‍म कर रही है। बड़े बड़े शोरूमों से पैसा लिया जा रहा है और बदले में छोटे दुकानदारों को खत्‍म करके उनका व्‍यापार बड़े शोरूमों को दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि स्‍थानीय कारीगरों और पुश्‍तैनी व्‍यवसाय करने वालों को उजाड़ा जा रहा है ताकि उनका व्‍यापार भी बड़े शोरूमों को दिया जा सके। 

बाहरी लोगों को बसाना चाहती है भाजपा

अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने भाजपा सरकार पर बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार स्‍थानीय लोगों को उजाड़कर, बाहरी लोगों को यहां बसाना चाहती है, ताकि उनके सहारे राजनीति कर सके। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा स्‍थानीय और बाहरी में टकराव करवाना चाहती, जिसका फायदा चुनावों में उठा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत

यह भी पढ़ें : Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन

यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

Advertisment

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment