Advertisment

UP News: अखिलेश यादव बोले, गरीबों की जमीनों पर कब्‍जा करवा रही योगी सरकार

समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने आरोप लगाया है कि यह सरकार गरीबों की जमीनों पर कब्‍जे करवा रही है और भूमाफ‍ियाओं को संरक्षण दे रही है।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोलते अखिलेश यादव। Photograph: (साेशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोलते आरोप लगाया है कि भाजपा में अब अपराधियों की भरमार हो चुकी है और वह भूमाफ‍ियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है। सपा मुखिया ने कहा क‍ि यही भाजपा के लोग अब गरीबों की जमीनों पर कब्‍जा कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा क‍ि प्रदेश में पूरी तरह से अराजकता व्‍याप्‍त है। अपराध और भ्रष्‍टाचार अपने चरम पर है। सोमवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्‍यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर और भी आरोप लगाए हैं। 

बिजली व्‍यवस्‍था को बर्बाद कर दिया

राज्‍य में मौजूदा समय में गहराए बिजली संकट पर सपा मुखिया(Akhilesh yadav) ने कहा कि बिजली विभाग की पूरी व्‍यवस्‍था को प्रदेश की योगी सरकार(yogi government) ने ध्‍वस्‍त कर दिया है। अब इसके निजीकरण की तैयारी की जा रही है। उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि इस सरकार ने बिजली व्‍यवस्‍था में और सुधार लाने के बजाए उसे पूरी तरह बर्बाद करने का काम किया है। सपा मुखिया ने कहा कि यह सरकार, समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की योजनाओं के ही फीते काट रही है।  

हर विभाग में फैला भ्रष्‍टाचार 

Advertisment

सपा मुखिया ने आरोप लगाया क‍ि बिजली विभाग की तरह ही शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था जैसे विभागों का भी बुरा हाल है। हर विभाग में चौतरफा भ्रष्‍टाचार फैला हुआ है। पूर्व सीएम ने कहा क‍ि जनता के हक का पैसा लूटने की होड़ मची हुई है। इस सरकार में हर कोई लूट में लगा हुआ है। 

यह भी पढ़ें : Crime News: फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ...मर गई मां की ममता : दूसरे पति के साथ मिलकर अपने ही मासूम बच्‍चे की जान ले ली महिला ने!

Advertisment

यह भी पढ़ें : Politics : अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

Akhilesh Yadav yogi government
Advertisment
Advertisment