Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में ही नहीं

दिल्‍ली में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग(SSC) अभ्‍यर्थियों के पक्ष में बोलते हुए सपा मुखिया ने आरोप लगाया है कि नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में ही नहीं है और यह देश के भविष्‍य को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

author-image
Vivek Srivastav
02 aug 1c

सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रोजगार को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। राजधानी दिल्‍ली में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग(SSC) अभ्‍यर्थियों के पक्ष में बोलते हुए सपा मुखिया ने आरोप लगाया है कि नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में ही नहीं है और यह देश के भविष्‍य को बर्बाद करने पर तुली हुई है। 

'एक्‍स' पर क्‍या लिखा अखिलेश यादव ने

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर लिखा, 'जिस देश में शिक्षार्थी भी सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हों, साथ ही शिक्षित और शिक्षक भी, उस देश की सरकार न केवल देश के वर्तमान को, बल्कि भविष्य को भी बर्बाद करने की दोषी होती है।' अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं! उन्‍होंने यह भी कहा कि भाजपा जाए तो रोजगार आए! अखिलेश यादव ने प्रदर्शन कर रहे अभ्‍यर्थियों व शिक्षकों का वीडियो भी शेयर किया है।
गौरतलब है कि दिल्‍ली में देशभर के राज्‍यों से SSC अभ्‍यर्थी जुटकर 31 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इनमें कई नामी शिक्षक भी शामिल थे, तभी पुलिस इन्‍हें जबरदस्‍ती गिरफ्तार करके ले गई। यह लोग SSC की ओर से आयोजित परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों में सुधार की मांग को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्यालय (DOPT) के पास जमा हुए थे।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

Akhilesh Yadav | latest up news | up news | up news hindi | up news in hindi | up news breaking

Akhilesh Yadav latest up news up news up news hindi up news in hindi up news breaking
Advertisment
Advertisment