/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/XG6oy1DwzccATn5GoBfs.jpg)
लखनऊ में आज दिनभर बिजली रहेगी गायब Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पुनरीक्षित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीडीएस) के तहत निराला नगर बिजली उपकेंद्र से संबंधित विवेकानंदपुरी में जर्जर केबल बदलने के कारण चांदगंज, महानगर विस्तार, छप्परनाल के आसपास सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। इंद्रलोक बिजली उपकेंद्र से संबंधित केसरी खेड़ा फीडर के अंतर्गतं गंगा खेड़ा, यादव चौराहा में बिजली संकट सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।
आलमबाग उपकेन्द्र से जुड़े इलाकों में बिजली संकट
इसके अलावा न्यू आलमबाग बिजली उपकेंद्र से संबंधित नहर के किनारे स्थित 630 केवीए, 400 केवीए, माडल शाप स्थित 400 केवीए ट्रांसफार्मर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली संकट सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक व आश्रम रोड फीडर के अंतर्गत सुबह 10 बजे से दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इतनी गोलियां मारूंगा कोई पहचान नहीं पाएगा : पत्रकार और BJP विधायक शलभमणि को धमकी, केस दर्ज
तबादलों में भ्रष्टाचार पर गरमाई सियायत : Mayawati ने कहा- मुख्यमंत्री SIT और विजिलेंस से कराएं जांच
DM-CMO विवाद : Akhilesh Yadav ने निलंबित सीएमओ को बताया ईमानदार, BJP पर साधा निशाना
ऊर्जा मंत्री रात में अचानक पहुंचे 1912 हेल्पलाइन, एसी में कर्मचारियों के छूटे पसीने