Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का तंज, LDA का काम नक्‍शा पास करने का है, JPNIC चलाने का नहीं!

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री जानते ही नहीं एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है, उन्‍होंने पत्रकारों से ही सवाल पूछ लिया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अच्छा है या पूर्वांचल?

author-image
Vivek Srivastav
akhilesh az1

आजमगढ़ में पत्रकारों से रूबरू अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर(JPNIC) के संचालन की जिम्‍मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) को सौंप दी है। इस पर प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि इस बात की खुशी तो है कि सरकार ने JPNIC को चलाने की जिम्‍मेदारी LDA को सौंप दी है लेकिन LDA का काम नक्‍शा पास करने का है, चलाने का नहीं। अखिलेश यादव आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय के उदघाटन के बाद पत्रकारों से रूबरू थे।

मुख्यमंत्री जानते ही नहीं एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है?

सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस वे को लेकर भी सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री जी ने अपना जो गोरखपुर लिंक बनाया, वह भी सिक्स लेन का नहीं बनाया। तंज कसते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि शायद इतना महंगा कोई एक्सप्रेस वे नहीं बना। मुख्यमंत्री जानते ही नहीं एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है, उन्‍होंने पत्रकारों से ही सवाल पूछ लिया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अच्छा है या पूर्वांचल?

भाजपा संविधान के रास्ते पर नहीं चल रही

सपा( samajwadi party ) मुखिया ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि भाजपा संविधान के रास्ते पर नहीं चल रही है। उन्‍होंने कहा कि हम सब वो लोग हैं, जो समय-समय पर पीड़ित रहे हैं, हम लोगों को जानबूझकर दुखी किया गया, अपमानित किया गया है। इसीलिए हम सब एक सूत्र से बंधे हुए लोग हैं, PDA परिवार हमारा एक है।

यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें : UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment