Advertisment

UP News : अखिलेश का बड़ा हमला, अपनी नाकामी छिपाने को पलायन का प्रोपेगैंडा फैला रहे भाजपाई और उसके सहयोगी

संभल से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे को लेकर यूपी की स‍ियासत फ‍िर गरमाई हुई है। भाजपा व उसके सहयोगी इसके लिए जहां समाजवादी पार्टी को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार की नाकामी छिपाने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
29 aug 29 aug 1

सपा मुखिया अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की राजनीति में संभल जिला एक बार फ‍िर केंद्र बिंदू बनकर उभरा है। संभल में पिछले साल हुई हिंसा को लेकर को गठित न्‍यायिक आयोग ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को बृहस्‍पतिवार को अपनी 450 पन्‍नों की रिपोर्ट सौंपी है। इसमें साल 2024 में मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा व संभल के इतिहास में हुए दंगों का जिक्र है। साथ ही क्षेत्र में जनसांख्यिकी बदलाव को भी बताया गया है। इसमें कहा गया है कि आजादी से पहले संभल में 45 प्रतिशत हिंदू थे, जो अब घटकर 15 से 20 प्रतिशत ही रह गए हैं।

सत्‍ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

अब इसी मुद्दे को लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जबरदस्‍त हमला बोला है। संभल से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर अखिलेश यादव(akhileshyadav) ने सोशल मीडिया एक्‍स पर एक लंबा चौड़ा पोस्‍ट लिखकर इसे भाजपा और उनके सहयोगियों का प्रोपेगैंडा बताया है। सपा मुखिया ने कहा कि सरकार (yogi government) अपनी नौ साल की नाकामी छिपाने के लिए ही यह प्रोपेगैंडा फैला रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि पलायन का प्रोपेगैंडा फैलाने वाले न तो यूपी के हितैषी हैं और न ही यूपी के लोगों के। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस दुष्‍प्रचार से प्रदेश की छवि को गहरी ठेस पहुंचती है और निवेशक यहां निवेश करने नहीं आते हैं।

अखिलेश ने चलाए सियासी तीर

- भाजपा सरकार लोगों में विश्‍वास नहीं जगा पायी। 
- सरकार अपनी नफरत की साम्प्रदायिक राजनीति की वजह से समाज में सौहार्द नहीं ला पायी।
- सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पायी।
- सरकार ने गुजरात के लोगों को कारोबार और ठेकों में यूपी के लोगों से ज्‍यादा काम दिया। इसलिए काम की तलाश में लोगों को नाउम्मीद होकर दूसरे राज्यों में जाना पड़ा।
- सरकार की स्किल मैपिंग का कोई भी नतीजा नहीं निकला और लोग रोजी-रोटी की तलाश में बाहर जाने को मजबूर हुए।
- सरकार यूपी का संतुलित विकास नहीं कर पायी।
- सरकार अरबपतियों को सकारात्मक वातावरण नहीं दे पायी, न ही जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद करने वालों को कोई आश्वासन दे पायी और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बना पायी और इन सब वजहों से ही पिछले 11 सालों में ऐतिहासिक रूप से भारतीयों का विदेश पलायन हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बसपा में बढ़ा आकाश आनंद का कद, मायावती के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

yogi government news | cm yogi news | yogi news | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news yogi news cm yogi news yogi government news yogi government Akhilesh Yadav akhileshyadav
Advertisment
Advertisment