Advertisment

UP News : अखिलेश यादव का बड़ा हमला, योगी सरकार ने पीएम मोदी से भी झूठा आश्‍वासन दिलवाया

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छुट्टा जानवर, अन्ना पशुओं की समस्या के समाधान के लिए यूपी सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी से भी झूठा आश्‍वासन दिलवाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सोचिए डबल इंजन क्‍या कर रहा है?

author-image
Vivek Srivastav
20 sep 1

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोलते अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर शनिवार को जमकर हमला बोला। सपा मुखिया ने कहा कि छुट्टा जानवर, अन्ना पशुओं की समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी आश्‍वासन दिलवा दिया था। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सोचिए प्रधानमंत्री से आश्‍वासन दिलवाना और फ‍िर सरकार को नाकाम करना। डबल इंजन क्‍या कर रहा है?

गौशाला जैसे पावन कार्य में भी घोर भ्रष्‍टाचार कर रही भाजपा सरकार

लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में गौशाला जैसे पावन कार्य में भी घोर भ्रष्‍टाचार किया जा रहा है और इसी का परिणाम है कि गौशालाओं में बड़ी संख्‍या में गौमाता की जान जा रही है। सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा की इस भ्रष्‍ट सरकार में गौशाला जैसे पावन कार्य में भी घोर भ्रष्‍टाचार किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि गौशाला इतना पवित्र व धार्मिक कार्य है, लेकिन इस काम में भी भाजपा के लोग जमकर भ्रष्‍टाचार कर रहे हैं। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा, सुनने में आ रहा है कि दूध निकालकर बेच देते हैं, गोबर बेच देते हैं और तो और चारे में भी खेल किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के इसी भ्रष्‍टाचार के कारण बड़ी संख्‍या में गौशालाओं में गौमाता की जान जा रही है। सपा मुखिया ने गंभी आरोप लगाते हुए कहा कि यह भी सुनने में आया है कि मृत गौमाता को जेसीबी से गड्डा खुदवाकर वहीं गड़वा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेम के जाल में फंसे यश की मौत ने खड़े किए कई सवाल, जांच में साइबर गैंग की संलिप्तता आयी सामने

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News: काकोरी में छुट्टा सांड़ ने बुजुर्ग किसान पर किया हमला, हालत नाजुक

यह भी पढ़ें: Lucknow News : नवनीत राय द्वार के पुनर्निर्माण को लेकर डायवर्जन व्यवस्था लागू

Akhilesh Yadav | akhileshyadav | samajwadi party | pm modi | पीएम मोदी | yogi government | yogi government news 

Advertisment
yogi government yogi government news Akhilesh Yadav akhileshyadav samajwadi party pm modi पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment