Advertisment

UP News: राजकीय आईटीआई नैनी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव बने संयुक्त निदेशक

प्रयागराज के राजकीय आईटीआई नैनी, प्रयागराज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव को पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। अरुण कुमार यादव इससे पूर्व राजकीय आईटीआई करौंदी, वाराणसी में लगभग 7 वर्षों तक सेवाएं दे चुके हैं।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
शिक्षा क्षेत्र

अरुण कुमार यादव Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के राजकीय आईटीआई नैनी, प्रयागराज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव को पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। अरुण कुमार यादव इससे पूर्व राजकीय आईटीआई करौंदी, वाराणसी में लगभग 7 वर्षों तक सेवाएं दे चुके हैं। वाराणसी में तैनाती के दौरान उन्होंने संस्थान को कई उपलब्धियां दिलाईं और छात्रों के समग्र विकास के लिए अनेक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया। इससे पहले उन्होंने उन्नाव जिले में भी सेवा दी थी, जहाँ उनकी कार्यशैली को खूब सराहा गया।

साफ-सुथरी छवि और अनुशासित कार्यप्रणाली

अरुण कुमार यादव की छवि एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में रही है। उनके नेतृत्व में संस्थान में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हुआ, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं में भी पारदर्शिता आई।
संस्थान के स्टाफ सदस्यों, छात्रों और उनके परिचितों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही यह भी उम्मीद जताई है कि संयुक्त निदेशक के रूप में वे प्रदेश भर के आईटीआई संस्थानों की गुणवत्ता को और ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : UP News: जौनपुर में हेड मोहर्रिर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : UP News: प्रदेश के स्थानीय नगरीय निकायों में होगा वैश्विक स्तर पर विकास

यह भी पढ़ें : UP News: आरपी गौतम बने अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: मेकांग-गंगा देशों के 50 प्रतिनिधि करेंगे प्रदेश के बौद्ध स्थलों का भ्रमण

Advertisment
Advertisment