/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/akhilesh-31-2025-07-31-13-51-47.png)
दिल्ली में संसद के बाहर सपा मुखिया अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने भी इसे लेकर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ये तो बस बुरे दिनों की शुरुआत है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर भी मोदी सरकार(modi government) पर तंज कसते हुए लिखा, 'वो फिर से कहेंगे हमसे चूक हुई, दोस्त को पहचानने की भूल हुई, वो मित्रता कैसी जो पाबंदी लगाए…।'
नौकरी और रोजगार कैसे मिलेगा
इससे पहले दिल्ली में पत्रकारों से रूबरू सपा मुखिया ने तीखे अंदाज में मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप(Donald Trump) का 25 प्रतिशत टैरिफ लगाना, बुरे दिनों की शुरुआत है। इस देश के नौजवानों को नौकरी चाहिए, रोजगार चाहिए... अगर अर्थव्यवस्था अच्छी होगी तो ये सब मिलेगा, लेकिन अगर इस तरह की पाबंदियां लगेंगी और रुकावटें आएंगी तो देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा? सपा मुखिया ने कहा कि ऐसे तो हमारे युवाओं को न नौकरी मिलेगी और न रोजगार। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है, किसानों की आय दोगुनी करने की बात थी, वह भी नहीं हो पाया, लाखों की संख्या में किसान खाद के लिए लाइन लगाए खड़े हैं, उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।
11 साल से कौन सी स्ट्डी चल रही थी?
सपा मुखिया ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 11 साल से कौन सी स्ट्डी चल रही थी? ट्रंप ने किन शब्दों में भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को मृत बताया है, यह किसी से छिपा नहीं है। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के लिए वोट मांगकर आए थे, देश में भी ट्रंप की जीत के लिए पूजा पाठ किया गया था, नतीजा क्या? अखिलेश यादव ने सवाल किया कि हमारे अपने लोगों की क्वॉलिटी ऑफ लाइफ बेहतर नहीं है, लाखों लोग हर साल देश छोड़कर जा रहे हैं। अगर सभी अमीर यहां से चले गए तो कैसे चलेगा?
तो नॉनवेज मिल्क आ जाएगा
फ्री ट्रेड डील पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर यह करोगे तो नॉनवेज मिल्क आ जाएगा। फिर हमारे यहां जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें भी इसी दूध की मिठाई खानी पड़ेगी। पीओके लेने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पीओके की तरफ देख भी नहीं सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग इमोशंस से सरकार चलाते हैं और चुनाव जीतने के लिए भी लोगों के इमोशंस का इस्तेमाल करते हैं।
akhileshyadav | Modi Government Crisis | Modi government failure | Donald Trump Announcement Today | DonaldTrump | pm modi | tarrif
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति