Advertisment

UP News: 'अंडर टेबल' मोटी फीस लेते हैं बाबा, कौन बुला पाएगा? अखिलेश यादव ने क्‍यों साधा धीरेंद्र शास्‍त्री पर निशाना?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा के कथावाचक कांड में अब बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी लपेट लिया है। अखिलेश यादव ने धीरेंद्र शास्‍त्री पर कथावाचन के लिए मोटी फीस लेने और 'अंडर टेबल' पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया है।

author-image
Vivek Srivastav
baba

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इटावा में कथावाचकों के साथ हुए अमानवीय व्‍यवहार की घटना पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले में अब बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी लपेट लिया है। अखिलेश यादव ने धीरेंद्र शास्‍त्री पर कथावाचन के लिए मोटी फीस लेने और 'अंडर टेबल' पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद इस पूरे मामले में राजनीतिक उठापटक तेज होना तय माना जा रहा है।

Advertisment

पूछा सवाल, क्‍या वो पैसे नहीं लेते हैं?

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इटावा कांड को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने कहा, '50 लाख रुपए फीस लेने वाले भी कथावाचक हैं। किसकी हैसियत है कि धीरेंद्र शास्‍त्री को अपने घर में कथावाचन के लिए बुला ले? वो तो अंडर टेबल पैसे लेंगे। आप पता करिए उनकी फीस कितनी है? क्‍या वो पैसे नहीं लेते हैं?' अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से न केवल स‍ियासी माहौल गरमा गया है बल्कि धार्मिक हलकों में भी हलचल मच गई है। 
गौरतलब है कि इटावा में 21 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ कथित तौर पर मारपीट व बर्बर व्‍यवहार किए जाने का मामला सामने आया था। अखिलेश यादव ने बाद में दोनों पीडि़तों को सपा(samajwadi party) कार्यालय बुलाकर सम्‍मान किया था और आर्थिक मदद भी दी थी। अखिलेश ने इस घटना को पीडीए(पिछड़ा, दलित व अल्‍पसंख्‍यक) समाज का अपमान बताते हुए इसे सामाजिक अन्‍याय करार दिया था। 

धीरेंद्र शास्‍त्री बोले, सियासत न करें 

Advertisment

वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'कथावाचन हर जाति का व्‍यक्ति कर सकता है। अगर किसी कथावाचक से कोई गलती हुई है तो इसके लिए कानून है, कोर्ट है न कि भीड़तंत्र के जरिए इसे हल किया जाए।' उन्‍होंने कहा कि इटावा कांड पर सियासी दल सियासत न करें, इससे समाज में केवल वैमनस्‍य ही फैलेगा। 

यह भी पढ़ें : निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत

यह भी पढ़ें : Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

samajwadi party akhilesh yadav latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment