/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/08-a14-2025-10-08-20-11-05.jpeg)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह। पवन सिंह का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर जाता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होता हुआ, यह पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की चौखट तक पहुंचा और अब निजी जीवन की बातों को सार्वजनिक कर रहा है। पहले पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए, तो जवाब देने में ज्योति सिंह ने भी देरी नहीं की। ज्योति सिंह ने निजी जीवन की बातों को भी प्रेस के सामने रख दिया।
ज्योति सिंह ने कहा कि पवन सिंह बच्चे के लिए तरसने की बात करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि गर्भपात की दवा क्यों खिलाते थे? विरोध करने पर प्रताड़ित किया जाता था। ज्योति सिंह ने कहा कि परेशान होकर मैंने नींद की गोलियां भी खा ली थीं, मुझे रात दो बजे अस्पताल ले जाया गया था।
आप खुद देखिए कि कौन झूठ बोल रहा है
भोजपुरी स्टार की पत्नी ने प्रेसवार्ता में वीडियो दिखाते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को मैं पवन सिंह से मिलने उनके घर गई थी, लेकिन गार्ड ने मुझे ऊपर जाने से मना कर दिया। ज्योति सिंह ने कहा कि पवन सिंह कह रहे हैं कि मेरे रूम में जाने के बाद पुलिस प्रशासन को बुलाया गया, जबकि उनके भाई ऋतिक कह रहे हैं कि हमने पुलिस प्रशासन को सुबह से ही बुला रखा था। ज्योति सिंह ने मीडिया कर्मियों से सवाल करते हुए कहा कि आप खुद देखिए कि कौन झूठ बोल रहा है। ज्योति सिंह ने कहा कि मैं तो अपनी तरफ से रिश्ता जोड़ने गई थी।
वो 15 साल में खुद तो टिकट नहीं ले पाए, तो मेरे को क्या दिलाएंगे?
भोजपुरी स्टार की पत्नी ने कहा कि अगर पवन सिंह उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं और यह शर्त रखते हैं कि मैं अपना परिवार छोड़ दूं और चुनाव भी न लड़ूं तो मैं यह भी करने को तैयार हूं। पवन सिंह के टिकट दिलाने के आरोप पर ज्योति ने कहा कि वो 15 साल में खुद तो भाजपा से टिकट नहीं ले पाए, तो मेरे को क्या दिलाएंगे? पवन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि अगर वो मुझे पत्नी के रूप में नहीं स्वीकारते हैं तो मेरे पास कोई रास्ता नहीं है।
ज्योति सिंह ने खुद मीडिया से सवाल किया कि क्या मैं अपने लिए न खड़ी होऊं? क्या मुझे जीने का हक नहीं? आज कई महिलाओं को मुझे देखकर हिम्मत मिली है। किसी पार्टी से टिकट की बातचीत होने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन से पारिवारिक मसले के चलते यहीं हूं, इसलिए बात नहीं हो पा रही है। किस पार्टी से बात हो रही है, इस सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि अभी नहीं बता सकती।
यह भी पढ़ें : UP News : सीएम योगी सुलझाएंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह का फैमिली मैटर! पत्नी ने लगाई गुहार
यह भी पढ़ें : UP News : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने क्यों कहा, 'मर्द का दर्द' किसी को दिखाई नहीं देता है
यह भी पढ़ें : UP News : रामपुर में गिले शिकवे दूर, अखिलेश-आजम के बीच सब 'All Is Well'
jyoti singh pawan singh | pawan singh | pawan singh jyotish singh vivad | latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi