/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/04-sep-1-2025-09-04-14-01-30.png)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता। 'जॉली एलएलबी' सीरीज चाहने वाले प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने की याचिका खारिज कर दी है। याचिका में कहा गया था कि फिल्म में वकालत के पेशे को आपत्तिजनक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। हालांकि बेंच ने फिल्म के ट्रेलर को देखकर इस पर बैन लगाने की याचिका को खारिज कर दिया।
वकालत के पेशे के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
फिल्म पर बैन लगाने की याचिका जयवर्धन शुक्ला की ओर से दाखिल की थी। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म के ट्रेलर को देखने का फैसला किया। हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर टीजर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, जिस गाने की बात की जा रही है, उसमें भी वकालत के पेशे के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसके बाद बेंच ने बैन लगाने की याचिका को खारिज कर दिया।
19 सितंबर को रिलीज होगी
अब यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'जॉली एलएलबी 3' के निर्देशक सुभाष कपूर हैं। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके पहले दो पार्ट आ चुके हैं, जो बड़े हिट साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती
यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?
यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त
High Court | Allahabad High Court | Allahabad High Court hearing | Jolly LLB 3 | akshay kumar | akshay kumar new movie | latest up news | UP news 2025 | up news hindi