Advertisment

UP News: सावधान! उर्वरक की ओवररेटिंग या कालाबाजारी की तो होगी सख्‍त कार्रवाई

योगी सरकार ने शिकायतों के लिए 0522-2209650 नंबर जारी किया है। कहीं भी किसी तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों की भरपूर उपलब्धता।

author-image
Vivek Srivastav
khad (2)

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार ने खरीफ सीजन में किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूरिया, डीएपी और एनपीके की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की है। प्रदेश में 08 जुलाई को अकेले एक दिन में 32,700 मीट्रिक टन यूरिया और 6,566 मीट्रिक टन डीएपी किसानों को उपलब्ध कराई गई। अभी भी 14.59 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 5.63 लाख 
मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक जनपदों के गोदामों और रिटेल सेंटरों पर उपलब्ध हैं।
योगी सरकार( CM Yogi Adityanath) ने उर्वरकों की ओवर रेटिंग या कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। शिकायतों के लिए 0522-2209650 नंबर जारी किया गया है। कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

किसानों से अपील : जरूरत के अनुसार ही खरीदें उर्वरक

किसानों से अनावश्यक उर्वरक भंडारण न करने की अपील की गई है। आलू, सरसों जैसी आगामी फसलों के लिए अभी से उर्वरक खरीदने की जरूरत नहीं है।  

धान-गन्ने की खेती में तेजी : प्रदेश में इस साल 65 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 48 फीसदी (30.95 लाख हेक्टेयर) में रोपाई हो चुकी है। वहीं, मक्का, दलहन, तिलहन के साथ साथ श्री अन्न की बुवाई का काम भी जोरों पर है।  

Advertisment

सहकारिता के रिटेल बिक्री प्वाइंट पर उर्वरक उपलब्धता

सहकारी केंद्र: 1.13 लाख मीट्रिक टन यूरिया (रिटेल), 1.89 लाख मीट्रिक टन (गोदाम)  
डीएपी: 31,008 मी टन (रिटेल), 52,618 मी टन (गोदाम)  
एनपीके: 16,743 मी टन (रिटेल), 36,643 मी टन (गोदाम)

यह भी पढ़ें : Railway News: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे श्रम कानूनों के विरोध में उतरे रेलवे कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें :  UP News: कुलियों ने लगाई गुहार, हमें क्रिमिनल होने से बचाइए रेलमंत्री जी!

यह भी पढ़ें : UP News: लखनऊ नगर निगम में सांकेतिक कार्यबंदी, तो प्रयागराज में सैकड़ों कर्मी हड़ताल पर, जानें क्‍यों?

Advertisment

yogi government | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi not present

CM yogi yogi government latest lucknow news in hindi CM Yogi Adityanath lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment