/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/26-aug-12-2025-08-26-18-50-48.png)
नारेबाजी करता युवक। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले को लेकर तंज कसा है। दरअसल, रोजगार मेले कुछ युवा इंतजामों से नाखुश दिखे और उन्होंने इसे लेकर नारेबाजी भी की।
सोशल मीडिया पर क्या लिखा अखिलेश ने
सपा मुखिया( akhileshyadav) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'भाजपा सरकार के खिलाफ रोजगार मेले में निराश बेरोजगार युवाओं द्वारा 'हाय–हाय' के नारे लगाना चिंताजनक है। साथ ही कूड़े में बिखरे मिले बायोडाटा सारा हाल बयान कर रहे हैं। सच तो ये है कि हमारे बार-बार कहने से अब युवाओं को भी ये सच समझ में आ गया है कि 'नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं!'
गौरतलब है कि मंगलवार, 26 अगस्त को योगी सरकार ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठिान में रोजगार महाकुंभ के नाम से तीन दिनी रोजगार मेले की शुरुआत की है। सरकार का दावा है कि तीन दिन में 50 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। साथ ही 11 से 41 हजार के वेतन का भी वादा किया था। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा इस रोजगार मेले में पहुंचे थे, जिसके बाद अव्यवस्था की स्थिति बन गई। सपा( samajwadi party) मुखिया ने आखिर में लिखा, भाजपा जाए तो नौकरी आए।
भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ रोजगार मेले में निराश बेरोज़गार युवाओं द्वारा “हाय–हाय” के नारे लगाना चिंताजनक है। साथ ही कूड़े में बिखरे मिले बायोडाटा सारा हाल बयान कर रहे हैं। सच तो ये है कि हमारे बार-बार कहने से अब युवाओं को भी ये सच समझ में आ गया है कि ‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 26, 2025
यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन
यह भी पढ़ें- सैरपुर-माल में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, अपार्टमेंट समेत तीन निर्माण सील
latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi