/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/27-a9-2025-10-27-16-55-50.png)
समारोह को संबोधित करते सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखीमपुर खीरी का मुस्तफाबाद अब से कबीरधाम के नाम से जाना जाएगा, यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को की है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम 'स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025' में भाग लिया और पूज्य संतों को नमन किया। नाम बदलने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश के धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जबकि पहले यही पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने में लगता था।
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाया गया था। हमने इन स्थलों की पहचान वापस लौटाने का कार्य किया है। विपक्ष इसे सेक्युलरिज्म के नाम पर करता था, जबकि यह पाखंड है।
संत कबीरदास की वाणी आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रही
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/27-a10-2025-10-27-16-57-16.png)
कबीरधाम आश्रम में आयोजित भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रभक्ति, सनातन परंपरा, विरासत के सम्मान और विकास की दिशा में सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सीएम योगी ने कहा कि संत कबीरदास जी की वाणी, आज भी समाज का मार्गदर्शन कर रही है। उन्होंने निर्गुण भक्ति की वह धारा प्रवाहित की, जो समाज की विसंगतियों को तोड़कर आत्मा और परमात्मा का संबंध सरल शब्दों में आमजन को समझाने में सफल रही।
सीएम योगी ने कहा कि 'गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागूं पांव...' यह दोहा आज भी हमें गुरु के महत्व का स्मरण कराता है। संतों की वाणी आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी सैकड़ों वर्ष पूर्व थी। 'कबीरदास जी ने उस दौर में समाज की जातीय विषमताओं पर प्रहार कर कहा था, 'जाति पाति पूछे न कोई, हरि को भजे सो हरि का होई।' यह वाणी हमारे समाज की एकता और अखंडता की आधारशिला है।
देश की एकता को तोड़ने वाली शक्तियों से सावधान रहें
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश की एकता को तोड़ने वाली शक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आज भी समाज विरोधी ताकतें आस्था पर प्रहार करने और जाति के नाम पर विभाजन करने की कोशिश कर रही हैं। अगर हम समय रहते अपनी कमजोरियों को नहीं पहचानेंगे तो ये बीमारियां कैंसर की तरह समाज को खोखला कर देंगी।
राष्ट्रभक्ति ही सभी समस्याओं का समाधान
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति ही सभी समस्याओं का समाधान है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जैसे सीमावर्ती जिलों में भी विकास की नई धारा बह रही है। गांव-गांव सड़कें बन रही हैं, मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है, एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गोला गोकर्णनाथ धाम और कबीरधाम जैसे धार्मिक स्थलों के पुनरोद्धार से आस्था और पर्यटन दोनों को बल मिल रहा है।
संत असंगदेव जी महाराज को सराहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/27-a11-2025-10-27-16-58-14.png)
सीएम योगी ने संत असंगदेव जी महाराज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे धर्म, नशा मुक्ति और राष्ट्र चेतना का अद्भुत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि नशा, नाश का कारण है। विदेशी ताकतें हमारे युवाओं को बर्बाद करने की साजिश रच रही हैं। फोन का इस्तेमाल सीमित करें और आत्मविकास पर ध्यान दें।
सीएम योगी ने गो सेवा और नेचुरल फार्मिंग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर गाय के लिए सरकार 1500 रुपये प्रतिमाह दे रही है। गोमाता के संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों को गोशालाओं की देख-रेख करनी चाहिए। रासायनिक खेती से जमीन ऊसर हो रही है, इसलिए नेचुरल फार्मिंग अपनाएं।
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime:कारोबारी ईशान गर्ग की खुदकुशी ने खड़े किए कई सवाल, कर्ज, अवसाद व अकेलेपन ने ली एक और जान
यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का बड़ा आरोप, खाद के गोरखधंधे में भाजपा के लोग शामिल
यह भी पढ़ें : UP News : कलाकार बोली, कार्यक्रम करना है, मंच दिला दीजिए, सीएम योगी ने जवाब में कह दी बड़ी बात
CM yogi | CM Yogi Adityanath | yogi government | yogi government news | yogi news | cm yogi news | up news in hindi | up news hindi | UP news 2025 | latest up news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us