Advertisment

UP News : सीएम योगी बोले, घटी GST, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज से लागू हुई GST की घटी दरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इसे देशवासियों के लिए तोहफा बताते हुए उनका धन्‍यवाद किया है। सोमवार को गोरखपुर में मौजूद मुख्‍यमंत्री ने व्‍यापारियों व ग्राहकों से संवाद भी किया।

author-image
Vivek Srivastav
22 a1

गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज से लागू हुई GST की घटी दरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इसे देशवासियों के लिए तोहफा बताते हुए उनका धन्‍यवाद किया है। सोमवार को गोरखपुर में मौजूद मुख्‍यमंत्री ने इस मौके पर व्‍यापारियों व ग्राहकों से संवाद भी किया। उन्‍होंने कहा कि आज चारों तरफ यही नारा गूंज रहा है... घटी GST, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार। 

GST नाम भले एक हो, लेकिन इसके लाभ अनेक

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि GST में यह अब तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म है और यह अर्थव्‍यवस्‍था को एक नई गति देगा। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि GST नाम भले एक हो, लेकिन इसके लाभ अनेक हैं। उन्‍होंने कहा कि रोजाना इस्‍तेमाल की जाने वाली चीजों में छूट से आमजन को राहत मिलेगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा सामान्‍य उपभोक्‍ता वस्‍तुओं में GST की दर, जो अभी तक 18 या 12 प्रतिशत थी, उसे घटाकर पांच या शून्‍य पर ला दिया गया है। यह बहुत बड़ी राहत है।
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की ओर से लोगों को दीपावली के पर्व का तोहफा है, अब लोग पूरे उत्‍साह व उमंग के साथ त्‍योहार को मना सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि GST की दरों में कटौती से बाजार में मजबूती आएगी, खपत बढ़ेगी तो उत्‍पादन भी बढ़ेगा और इससे रोजगार में भी तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें: Crime News:गाजीपुर में एएनटीएफ ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.43 किलो चरस बरामद, नेपाल से लाकर मिर्जापुर में बचने का करते थे काम

यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR

Diwali GST Gift | Essential Items GSTFree | CM yogi | CM Yogi Adityanath | pm modi | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news pm modi CM Yogi Adityanath CM yogi Essential Items GSTFree Diwali GST Gift GST
Advertisment
Advertisment