Advertisment

UP News: कांग्रेस ने दशकों तक ओबीसी समाज को सिर्फ वोटबैंक समझा : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी की सियासत में आजकल ओबीसी समाज की खूब बात हो रही है। इस बीच, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने दशकों तक इस समाज को वोटबैंक की तरह इस्‍तेमाल किया। केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर भी निशाना साधा है।

author-image
Vivek Srivastav
keshav 18 j

केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के डिप्‍टी सीएम व भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी पर पिछड़ों की विरोधी होने का आरोप लगाया है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर बुधवार को लिखा, 'कांग्रेस ने दशकों तक ओबीसी समाज को सिर्फ वोटबैंक समझा, कभी हक नहीं दिया। मोदी सरकार ने वो सब किया जिसका इंतजार आजादी के बाद से था—जातिगत जनगणना, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा, नीट सहित सभी क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण का ठोस लाभ।' 

कहा, बदल रही है देश की तस्‍वीर 

डिप्‍टी सीएम( keshav maurya) ने कांग्रेस के साथ-साथ सपा को भी घेरा। उन्‍होंने लिखा, 'आज मोदी फोबिया से ग्रसित ढोंगियों की असलियत उजागर है। पिछड़े वर्ग के लोग जानते हैं कि पिछड़ों की विरोधी कांग्रेस और राहुल गांधी, सपा बहादुर अखिलेश यादव, राजद एंड कंपनी सिर्फ धोखा हैं—वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर देश का भरोसा है। विकसित भारत, शिक्षित भारत, गरीब होंगे अमीर, बदल रही है, देश की तस्वीर।

सपा हो जाएगी समाप्‍त वादी पार्टी 

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा, 'गुंडाराज, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की विरासत अब खत्म होने वाली है। सपा सरकार और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के आशीर्वाद से 2014 में 73 सांसद और 2017 में 325 विधायक जिताकर इतिहास रचा था। जब उनके हाथ में सत्ता थी, तब भी जनता ने भाजपा को सिर माथे बिठाया। अब जब पूरा सच सामने है, तो 2027 में जनता के आशीर्वाद से भाजपा कार्यकर्ता, 'सपा' को 'समाप्त वादी पार्टी' बना देंगे।'

यह भी पढ़ें : UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में बैठी महिलाओं को मिला अखिलेश यादव का साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: शादी का झांसा देकर 13 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ख्वाजा मुईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय में बीएड की 100 सीटों पर होंगे दाखिले, फीस अन्य संस्थानों से कम

keshav maurya
Advertisment
Advertisment