/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/01-aug-2025-08-01-14-39-47.png)
सपा मुखिया अखिलेश यादव व मंत्री दानिश आजाद अंसारी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के विलय पर भले ही योगी सरकार ने अपने कदम वापस खींच लिए हों, लेकिन इस मसले पर सियासत अभी भी जारी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने जहां इसे पीडीए पाठशाला आंदोलन की महाजीत करार देने में देर नहीं लगाई, वहीं अब योगी सरकार(yogi government) में अल्पसंख्यक कल्याण, हज और वक्फ के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सपा मुखिया ने सपा मुखिया पर पलटवार किया है।
बच्चों को गुमराह करने का प्रयास कर रही सपा
राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को A फॉर आडंबर और D फॉर धोखा पढ़ाना चाहिए, क्योंकि उसने हमेशा से ही फरेब करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी(samajwadi party) अपने सियासी फायदे के लिए बच्चों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। अंसारी ने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार के फैसले से किसी भी बच्चे का नुकसान नहीं होगा।
गौरतलब है कि प्राथमिक स्कूलों के विलय के खिलाफ सपा मुखिया के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में पीडीए पाठशाला शुरू कर दी हैं, जिनमें छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
हज आवेदन की तारीख बढ़ाई गई
अल्पसंख्यक कल्याण, हज और वक्फ के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि हज के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी, जिसे अब सात अगस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे, वह लोग अब सात अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति