/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/30-a1-2-2025-10-30-13-53-19.png)
ममता कुलकर्णी और दाऊद इब्राहिम का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दाऊद इ्ब्राहिम... एक ऐसा नाम जो हमेशा से चौंकाता रहा है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री से संन्यासी बनी ममता कुलकर्णी के ताजा बयान ने एक बार फिर दाऊद और उससे जुड़े मामलों की यादों को जिंदा कर दिया है। ममता कुलकर्णी ने मुंबई में हुए धमाकों को लेकर विस्फोटक बयान दिया है। ममता ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं था, उसने मुंबई ब्लास्ट नहीं किया।
दाऊद कभी भी किसी बम धमाके में शामिल नहीं
अभिनेत्री ममता ने कहा कि दाऊद इब्राहिम पर मुंबई धमाकों को लेकर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे हैं और दाऊद कभी भी किसी बम धमाके में शामिल नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह कभी दाऊद इब्राहिम से मिली नहीं हैं, लेकिन उसको लेकर एक गलत धारणा बनाई गई है। उन्होंने यह बयान गोरखपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया। ममता कुलकर्णी के इस बयान के बाद से देशभर में सियासी और फिल्मी हलकों में हलचल मच गई है।
यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज
यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
latest up news | UP news 2025 | up news | up news hindi | up news in hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us