Advertisment

UP News: प्रयागराज में जलप्रलय जैसे हालात, घरों में कैद हुए लोग

पूर्वी यूपी के जिलों में मूसलाधार बारिश ने कहर ढा रखा है। प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर में हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं। प्रयागराज में तो मानो जलप्रलय ही आ गई हो, यहां गंगा-यमुना अपने उफान पर हैं।

author-image
Vivek Srivastav
03 aug a

प्रयागराज में रि‍हायशी इलाकों में गंगा का पानी घुस आया है। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के अनेक जिलों, खासकर पूर्वी यूपी के जिलों में मूसलाधार बारिश ने कहर ढा रखा है। प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर में हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं। प्रयागराज में तो मानो जलप्रलय ही आ गई हो, यहां गंगा-यमुना अपने उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। संगम नगरी में नदियों के किनारे तो छोडि़ए, शहरी इलाकों में भी पानी घुस आया है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। कुछ लोग कमर से ऊपर तक के पानी से गुजरकर सुरक्षित स्‍थानों की ओर जाने को मजबूर हैं। प्रयागराज में जिधर तक नजर जा रही है, वहां जलभराव ही नजर आ रहा है। 

गंगा,यमुना पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही 

03 aug b
प्रयागराज में गंगा के किनारे पूरी तरह से डूब चुके हैं। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज में शनिवार देर रात से जारी बारिश का सिलसिला रविवार की सुबह भी बना रहा। लगातार बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। गंगा और यमुना नदियां पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। फिलहाल दोनों नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर है। बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर फाफामऊ में 81 सेमी और छतनाग में 76 सेमी तक बढ़ा है। मौसम विभाग ने प्रयागराज व उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर में भी आफत

गंगा के किनारे तो पहले ही डूब चुके थे, अब गंगा का पानी रिहायशी इलाकों में भी घुस रहा है। हालात यह हैं कि लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। बाढ़ का जलस्‍तर खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है। शहर में गाडि़यों की जगह नाव चल रही है। लोग बिजली न आने और पीने के पानी की समस्‍या से जूझ रहे हैं। शहर का उत्‍तरी व पूर्वी इलाका पूरी तरह से जलमग्‍न नजर आ रहा है। संगम क्षेत्र के आसपास के सभी इलाके में गंगा में डूबे दिखाई दे रहे हैं। 
महाकुंभ के दौरान प्रशासन ने बढ़-चढ़कर दावे किए थे विकास के, लेकिन कुछ दिनों की बारिश ने पूरे शहर को पानी में डूबा दिया है।
प्रयागराज की तरह ही वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर में भी मूसलाधार बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी कर रखा है और लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में हालात और मुश्किल होना तय है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

Advertisment

 latest up news | up news | up news hindi | up news in hindi | prayagraj | Flooding 2025

latest up news up news up news hindi up news in hindi prayagraj Flooding 2025
Advertisment
Advertisment