Advertisment

UP News : बाघ संरक्षण कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र में 200 परिवारों को वन विभाग ने थमाया नोटिस

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र में लंबे समय से निवास कर रहे करीब 200 परिवारों को वन विभाग ने नोटिस जारी किया है। बिछिया बाजार में करीब दो सौ से अधिक परिवार लंबे समय से रह रहे हैं।

author-image
Vivek Srivastav
वन विभाग

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र में लंबे समय से निवास कर रहे करीब 200 परिवारों को वन विभाग ने नोटिस जारी किया है। बिछिया बाजार में करीब दो सौ से अधिक परिवार लंबे समय से रह रहे हैं। बीते दिनों वन विभाग ने इन परिवारों को वन अधिनियम की धारा 61 बी के तहत नोटिस जारी कर वन भूमि पर बिना अनुमति भवन और एक मस्जिद बनाने के मामले में जवाब मांगा था।

Advertisment

अतिक्रमण के आरोप में नोटिस जारी, स्पष्टीकरण मांगा 

इस सिलसिले में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण वन विभाग के मुख्यालय स्थित कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वन विभाग की ओर से बेवजह परेशान किए जाने का आरोप लगाया। वन अधिकारियों ने सभी से अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने की मांग की है। वन विभाग ने इस क्षेत्र को बाघ संरक्षित क्षेत्र बताते हुए 185 लोगों को अवैध अतिक्रमण के आरोप में नोटिस जारी किया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
ग्रामीण सूर्य कुमार गुप्ता का कहना है कि वे वर्ष 2006 और 2007 में केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर वन भूमि पर तीन पीढ़ियों से रह रहे हैं, और इस अधिसूचना के तहत जिन लोगों ने वन भूमि पर कब्जा किया है, उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी ने अपने दस्तावेज स्थानीय तहसील में जमा कराए हैं और उनकी सुनवाई भी प्रगति पर है।
वहीं, प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर ने कहा कि संरक्षित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के मामले में 185 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इस अतिक्रमण में एक मस्जिद भी शामिल है। यदि संबंधित व्यक्तियों ने आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : UP News : इन हस्तियों ने रोशन किया प्रदेश का नाम, मिले 'पद्म' पुरस्‍कार, योगी ने दी बधाई

Advertisment

यह भी पढ़ें : International Film City : फिल्म इंस्टीट्यूट में यूपी के युवाओं को मिलेगी वरीयता

यह भी पढ़ें : Good news : सर्वोदय विद्यालयों में पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Crime News :काकोरी में जेसीबी चालक की हत्या मामले में अब तक पुलिस खाली हाथ , रंजिश और प्रेम प्रसंग की तरफ बढ़ी जांच

Advertisment

Advertisment
Advertisment