/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/python-2025-07-07-15-34-40.jpeg)
अजगर को पकड़ता नाविक। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज में संगम किनारे रोज ही श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि सभी की सांसें अटक गईं। संगम किनारे एक नाव में 10 फीट अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। नाव में मौजूद श्रद्धालु डरकर चिल्लाने लगे और नाव से उतर कर किनारे जाने की होड़ लग गई। हालांकि नाविक ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित किनारे पर पहुंचा दिया, तब जाकर लोगों की जान में जान आई। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कई प्रयासों के बाद पकड़ में आया अजगर
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विशालकाय अजगर नाव में ही छिपने का प्रयास कर रहा है और नाविक उसे बार बार निकालने की कोशिश कर रहा है। कई प्रयासों के बाद नाविक उसका मुंह अपने हाथों से पकड़ लेता है और फिर उसे बाहर निकालता है। अजगर की लंबाई करीब 10 फीट है। अजगर मिलने की सूचना वनविभाग को दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वहीं, श्रद्धालुओं ने नाविक की बहादुरी की तारीफ करते हुए उसका आभार जताया।
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : यूपी में Students को जोड़ेगी AAP, छात्र इकाई का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्कूलों के विलय पर शिक्षकों में उबाल, आठ जुलाई को आंदोलन का ऐलान