Advertisment

UP News: क्‍या राहुल गांधी कांग्रेस की 'स्‍थायी समस्‍या' बन गए हैं?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कोई बड़ी समस्‍या नहीं हैं। इस पलटवा करते हुए मोर्चा संभाला यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने और एक के बाद एक कई तीखे हमले किए।

author-image
Vivek Srivastav
rahul n

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पीएम मोदी पर किए गए ताजा हमले पर यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जबरदस्‍त पलटवार किया है। भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया 'एक्‍स' के माध्‍यम से राहुल गांधी पर कई तीखे हमले किए। डिप्‍टी सीएम ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का 'स्‍थायी अध्‍यक्ष' बताते हुए उन्‍हें कांग्रेस की 'स्‍थायी समस्‍या' के तमगे से भी नवाज दिया।  

'एक्‍स' पर क्‍या कहा केशव प्रसाद मौर्य ने  

डिप्‍टी सीएम(keshav prasad maurya) ने कहा कि कांग्रेस के 'स्थायी अध्यक्ष' श्री राहुल गांधी(rahul gandhi) ने सटीक फरमाया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उनके लिए कोई समस्या नहीं है। दरअसल, विरासत के अंहकार में चूर वह खुद अपने परिवार व कांग्रेस के लिए एक 'स्थायी समस्या' बन चुके हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी अपने चमत्कारिक व अभूतपूर्व नेतृत्व में कांग्रेस को चार दर्जन से ज्यादा चुनाव हरा चुके हैं। करीब दर्जन भर पूर्व मुख्यमंत्रियों और चार दर्जन पार्टी के बड़े नेताओं ने उनको पीठ दिखा दी है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि अब समस्या यह है कि जब देश साथ नहीं दे रहा है, तो राहुल गांधी जी कुंठा में भारत विरोधी एजेंडा का प्रतीक बन चुके हैं और 'मति की मारी' कांग्रेस उनके रास्ते पर चलने के लिए 'विवश' है।

क्‍या कहा था राहुल गांधी ने 

Advertisment

वीरवार को राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में लोगों से पूछा कि राजनीति में असल समस्या क्या है? इस पर किसी ने पीएम मोदी का नाम ले लिया, तो राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं है। आपने इन्हें अपने सिर पर चढ़ा रखा है, मीडिया वालों ने इनका गुब्बारा बनाया हुआ है। मैं उनसे दो-तीन बार मिल चुका हूं। उसमें कोई दम नहीं है। वह शोऑफ हैं, दम नहीं।

यह भी पढ़ें: Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:3.80 करोड़ की कॉपर लूट व ट्रक ड्राइवर की हत्या में वांछित 1 लाख का इनामी अपराधी कार्तिक राजभर पंजाब से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बवाल, महिला ने की गाली-गलौज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

bjp | keshav maurya | up congress news in hindi | up news in hindi | up news hindi | latest up news | up news | UP news 2025 | up news breaking 

keshav prasad maurya bjp up news latest up news Congress rahul gandhi keshav maurya up news in hindi up news breaking up congress news in hindi up news hindi UP news 2025
Advertisment
Advertisment