Advertisment

UP News : उच्च शिक्षा मंत्री बोले, लाठीचार्ज पूरी तरह से अमानवीय और पाशविक कृत्य

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रामस्वरूप मेमोरियल विवि में विरोध-प्रदर्शन के दौरान घायल हुए ABVP छात्रों से KGMU में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्‍होंने कहा कि छात्रों के हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

author-image
Vivek Srivastav
05 sep 1a

घायल छात्रों का हालचाल लेते उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय  किंग जॉर्ज  मेडिकल विश्वविद्यालय(KGMU) लखनऊ पहुंचे। जहां उच्च शिक्षा मंत्री ने रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एलएलवी पाठ्यक्रम की मान्यता नवीनीकरण एवं अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन के दौरान घायल हुए ABVP  के छात्रों से भेंट की। उच्च शिक्षा मंत्री ने घायल छात्रों से उनका हालचाल पूछा, उनकी चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। 

छात्रों ने वीडियो में दिखाए पुलिस की बर्बरता के सुबूत

उच्च शिक्षा मंत्री ने मुलाकात के दौरान छात्रों ने मंत्री को वीडियो दिखाते हुए बताया कि किस प्रकार शांतिपूर्ण ढंग से अपनी समस्याएं उठाने पर भी उनके साथ बर्बरता की गई। उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कहा कि योगी सरकार छात्रों  के साथ खड़ी है तथा उनके हितों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि घायल छात्रों को देखकर स्पष्ट है कि लाठीचार्ज पूरी तरह से अमानवीय और पाशविक कृत्य था। 
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और मंडलायुक्त को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा परिषद के सचिव दिनेश राजपूत की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव ने क्‍यों कहा? भाजपा माल तो दे सकती है, लेकिन 'मान' नहीं दे सकती

Advertisment

यह भी पढ़ें :उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा : हाईकोर्ट ने पूछा, परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट क्यों नहीं दी गई?

यह भी पढ़ें :UP News : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हाईकोर्ट से राहत, सम्मन आदेश और आरोप पत्र निरस्त

Advertisment
Advertisment