/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/letter-8b9b5c28.jpeg)
विधायक द्वारा भेजा गया पत्र। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि ठेका पट्टी में कमीशन मांगने पर ठेकेदारों ने एक भाजपा एमएलसी को बुरी तरह से पीट दिया। अब इस प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है, मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी ने जहां आज बस्ती के DIG से मुलाकात की और पत्र देकर MLC प्रतिनिधि के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ निवासी यह MLC प्रतिनिधि सूरज सिंह सोमवंशी बस्ती, संत कबीर नगर व सिद्धार्थनगर आदि जिलों में ठेका पट्टी में कमीशन की वसूली के लिए आता है। इस प्रतिनिधि को यहां आने की क्या जरूरत है?
ठेके दिलाने में सौदेबाजी का आरोप
विधायक अनिल त्रिपाठी ने एक एमएलसी प्रतिनिधि के खिलाफ प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति खुद को एमएलसी प्रतिनिधि बताता है और पीडब्लूडी, नगर विकास, सिंचाई विभाग आदि के ठेकेदारों से ठेका दिलाने की सौदेबाजी करता है।
पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में बिना किसी अनुमति के अनाधिकृत रूप से और शुल्क जमा किए बिना वह कैसे ठहरता है? लगातार डाक बंगले पर उसकी उपस्थिति कैसे हो रही है? 22 मार्च को दिशा की बैठक में भी वह एमएलसी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुआ है। यह ठेकेदारों एवं व्यवसायियों को डराकर शोषण करने के लिए इस तरह का काम करता है। उन्होंने जांच कराने की मांग की है। बहरहाल विधायक का यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में बैठी महिलाओं को मिला अखिलेश यादव का साथ
यह भी पढ़ें : Crime News: शादी का झांसा देकर 13 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, 'मुगलई सपा' खाल ओढ़कर 'नया ढोंग' कर रही